जन्माष्टमी महोत्सव में भट्टी पूजन, 11 हजार किलो प्रसादी बनने का हुआ शुभारंभ |TV92News

Spread the love

 

जन्माष्टमी महोत्सव में भट्टी पूजन, 11 हजार किलो प्रसादी बनने का हुआ शुभारंभ

− पांच दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग 23 अगस्त से
− श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल, बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में करेगा आयोजन

आगरा। विगत 16 वर्षाें से परम्परागत श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित होते आ रहे जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग के लिए भट्टी पूजन किया गया। भट्टी पूजन के बाद से 11 हजार किलो प्रसादी बनने का शुभारंभ हो गया।
बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। तैयारियों के अन्तर्गत ही पंडित रमाकांत पांडे ने मंदिर के ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर से भट्टी पूजन करवाया।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 16 वां जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग 23 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। हवन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। मेहंदी, निशान यात्रा, पोषाक यात्रा, भजन संध्या और श्याम रसोइ के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा। महोत्सव में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है और प्रसादी ग्रहण करती है।
भट्टी पूजन के अवसर पर महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, मनोज जैन, दिलीप बंसल, अमित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विशाल बिंदल, आशीष गोयल, अनिल अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, अमित गुप्ता, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।।

फोटो, कैप्शन− श्रीमहालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर में श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित होने जा रहे जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग के लिए भट्टी पूजन करते मंदिर ट्रस्टी राम मोहन कपूर, सतीश गोपाल कपूर, अध्यक्ष संजय अग्रवाल आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *