छत्तीसगढ़ की शिक्षिका एवं भारतीय महिला अत्याचार विरोधी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गंगा शरण पासी लगातार साहित्य के क्षेत्रों में बहुत ही छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही है
हर विषय पर समय समय पर कविताएं लिखकर पेपर पर लोगों को जागरूक करने के लिए देती रहती है अभी अभी चुनाव के समय वोट देने जाए वाली कविता लिखकर पेपर पर दिया था वही संस्कृति की पहचान हिंदी भाषा पर कविता लिखकर समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों कोजागरूक करना,पर्यावरण को लेकर हो या जल वायु को लेकर या फिर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ऐसे अनेक लेख लिखकर जागरूक किया है जिसके लिए छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध संस्था वक्ता मंच ने पासी जी को हिंदी साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया हैं
2024मे वही देश प्रेम जगाने के लिए तिरंगे पर कविता लिखकर पेपर पर दिया व विभिन्न संकलनों में अपनी कविताओं को लिखकर देती आ रही है जिनके चलते विचार क्रान्ति द्वारा रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है वही दिल्ली के हिन्दी उर्दू अदबी संगम संस्था ने पासी जी के वृक्षारोपण कार्य,उनकी उपस्थिति,उनके विषय परिणाम व स्कूल बच्चों को हर क्षेत्रों में आगे बढाने के कारण उन्हें श्रेष्ठ शिक्षिका व श्रेष्ठ साहित्य सम्मान दिया है।
1998से शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और अपने स्वयं के बच्चों से भी ज्यादा स्कूल बच्चों को ध्यान देकर उन्हें हर क्षेत्रों में आगे बढाने का काम कर रही है तथा समाज सेवा में महिलाओं को आगे ला रही है
छत्तीसगढ़ की शिक्षिका एवं भारतीय महिला अत्याचार विरोधी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गंगा शरण पासी ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन TV92News


