बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे मेडिकल कैंपों का सीएमओ ने लिया जायजा Tv92News

Spread the love

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे मेडिकल कैंपों का सीएमओ ने लिया जायजा
– चिकित्सा सुविधाओं का सीएमओ ने परखा हाल
– स्वास्थ्य कर्मियों को सक्रिय रहने के दिए निर्देश
आगरा, 06 सितंबर 2025।
यमुना नदी में तेज उफान आने के कारण जनपद के कई गांवों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ ग्रसित इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर पीड़ित लोगों को आश्रय स्थलों पर ले जाया जा रहा है। ऐसे में इन इलाकों व आश्रय स्थलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने फतेहाबाद पहुंचकर आश्रय स्थलों में बाढ़ पीड़ितों को दी जा रहीं मेडिकल सुविधाओं को परखा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को बाढ़ की चपेट में आए ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों व आश्रय स्थलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ आने पर संक्रामक रोग तेजी से फैलने लगते हैं ऐसे में बचाव की करने आवश्यकता है।
बाढ़ कैंप में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को उपचार दिया, जिसमें 35 डायरिया, 98 बुखार, 39 चर्म रोग, 155 अन्य रोगों के मरीज मिले। इन मेडिकल कैंपों में 2025 क्लोरीन टैबलेट, 3250 ओआरएस व अन्य दवाएं दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *