केएम विश्वविद्यालय में जमकर बरसा रंग-गुलाल, छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल Tv92News

Spread the love

केएम विश्वविद्यालय में जमकर बरसा रंग-गुलाल, छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

अरुण कुमार चौधरी की खास रिपोर्ट

होली आपसी भाईचारे व प्रेम का त्यौहारः किशन चौधरी

मथुरा। होली आपसी भाईचारे, प्रेम व रंगों का त्यौहार है। इस त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, हमें होली पर्व पर बुराईयों को त्यागकर अच्छाईयां अपनानी चाहिए, यही अच्छाइयां हमारे जीवन में रंग भरते हैं और हमें वैचारिक रूप से सकारात्मक बनाते हैं। ये बात केएम विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह में कुलाधिपति किशन चौधरी ने कही।
रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम के आरंभ में छात्र-छात्राओं ने विवि के कुलाधिपति, कुलपति, प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। अपने वक्तव्य में कुलपति डा. एनसी प्रजापति ने कहा कि होली उत्सव मनाने की परंपरा छात्रों को देश की सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रहती है और इसलिए विश्वविद्यालय में इस तरह के आयोजन होते रहना जरूरी है। प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल ने कहा होली का संदेश ईर्ष्या और द्वेष से दूर होकर समस्त मानव के कल्याण की बात करना है। रजिस्ट्रार डा. पूरन सिंह ने कहा होली का त्यौहार प्राचीन काल से मनाया जा रहा है। यह खुशियों का त्योहार है और सत्य की विजय के लिए यह पर्व मनाया जाता है। इसी तरह उप कुलसचिव सुनील अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने अपने विचार व्यक्त किए।
विवि की छात्रा नीरू, समीक्षा ग्रुप, पायल ग्रुप, राधिका ने श्रीराधा कृष्ण महारास, हरियाणवी और राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, जिससे पूरा कैम्पस रंगीन हो गया। चहुंओर सतरंगी रंग और गुलाल की बरसा होने लगी। विवि के समस्त संकायों के डींस, प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी इस होलीमय वातावरण के बीच जमकर नाचे और कुलाधिपति के साथ ली गई सैल्फी को मोबाइलों में कैद किया। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली मनाई और गले मिलकर शुभकामनाएं दी। होली के गीतों के बीच विवि प्रांगण में मौजूद सभी छात्र-छात्र, डींस, प्रोफेसर थिरकते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *