दिव्य भक्ति का अनुभव: श्रीराम कथा महोत्सव में पार्वती तपस्या और शिव-पार्वती विवाह की झलक Tv92News

Spread the love

दिव्य भक्ति का अनुभव: श्रीराम कथा महोत्सव में पार्वती तपस्या और शिव-पार्वती विवाह की झलक

द्वितीय दिवस में कथा व्यास पं. भरत उपाध्याय ने श्रद्धालुओं को कराया भक्तिमय अनुभव
विश्व सनातन ट्रस्ट करा रहा है 16 दिवसीय धार्मिक आयोजन, राम कथा के तुरंत बाद आरंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा

आगरा। सुभाष नगर, कमला नगर में विश्व सनातन ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव का द्वितीय दिवस भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कथा व्यास पं. भरत उपाध्याय ने इस अवसर पर पार्वती जी की कठोर तपस्या और भगवान शिव के साथ उनका विवाह का रसपूर्ण वर्णन किया।
कथा व्यास ने कहा कि हिमालय की पुत्री पार्वती ने भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर कठिन तपस्या की। उनके समर्पण और भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव स्वयं उनकी तपस्या स्थल पर प्रकट हुए। विवाह का दृश्य अत्यंत दिव्य और मंगलमय था। देवताओं, ऋषि-मुनियों और गंधर्वों ने यज्ञोपवीत पहनकर समारोह में भाग लिया। पार्वती ने विधिवत श्रृंगार कर शिव को प्रणाम किया और भगवान शिव ने उन्हें वरमुद्रा देकर स्वीकार किया।
संस्था के संस्थापक एवं मुख्य यजमान आकाश शर्मा और रेखा शर्मा ने श्रीरामचरितमानस एवं व्यास पूजन कर कथा का विधिवत आरंभ कराया।
आकाश शर्मा ने बताया कि विश्व को सनातन धर्म के महत्व से परिचित कराने के ध्येय से विगत कई वर्षों से राम कथा और श्री मद भगवत कथा का आयोजन संस्था द्वारा कराया जा रहा है। जितना हम अपने पुराणों को समझेंगे उतना अधिक अपनी धर्म के प्रति समर्पित होंगे
इस अवसर पर महंत गोपी गुरु (श्री हनुमंत धाम, लंगड़े की चौकी), आकाश शर्मा, रेखा शर्मा, गीता सिंघल, ऋतु गर्ग, सोहनी गर्ग, सपना गोयल, अंबे, अर्चना, बरखा, प्रेमलता शर्मा, बबिता शर्मा, कीर्ति, अमिता, गुंजन, कामना गोयल, रोशनी सिंघल, प्रेम वर्मा, एके सिंघल आदि श्रद्धालु कथा श्रवण में लीन रहे और पुण्य लाभ अर्जित किया।

फोटो कैप्शन – सुभाष नगर, कमला नगर में श्रीराम कथा महोत्सव के द्वितीय दिवस में कथा व्यास पं. भरत उपाध्याय, महंत गोपी गुरु, आकाश शर्मा, रेखा शर्मा और उपस्थित श्रद्धालु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *