गधापाडा रेलवे का गुड्स यार्ड बिक चुका है,अब यहां शीघ्र ही रेलवे की निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी ,उसके लिए जरूरत के मुताबिक पेड़ों को काट दिया गया है।नागरिक संगठनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस ‘हरियाली छति ‘ को लेकर आवाज उठाई है।
— सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा , रिवर कनेक्ट कैंपेन टीम आदि संगठन इसे गंभीरता से लेते है और रेल मंत्री से मांग करते हैं कि अगर संभव हो तो ‘डिसइंवेसमेंट’ के नाम पर बेची गई इस संपत्ति की डील का रिव्यू करें। यह बिक्री ताजमहल की सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में व आगरा के नागरिक हितों के विरुद्ध है।हम चाहते हैं कि विनेश के नाम पर की गई’ सेल डीड’ का ताज ट्रिपेजियम जोन अथॉरिटी से रिव्यू करवाया जाये।
–जो भी रिव्यू रिपोर्ट हो उसे सार्वजनिक किया जाये तथा उसके आधार पर रेलवे जरूरी कदम उठाये।
हम चाहेंगे कि आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा की अवस्थापना जरूरतों के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करे। रेलवे यार्ड को आवासीय परिसर में तब्दील करने का कार्य जिस एजेंसी ने भी किया है,उसका अपना मनमाना फैसला लगता है।जन आपत्तियों संबधी प्राविधान को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है।
–सिविल सोसायटी अपेक्षा करता है कि रेलवे यार्ड के स्थान पर जो आवासीय परिसर विकसित किया जाना है,उसके बारे मे प्रचारित है कि एक हजार से ज्यादा आवासीय संपत्तियां नव विकसित परिसर में बनेंगी, नागरिक संगठन जानना चाहते हैं कि इनमें रहने वाले’रहवासियो’ की जरूरत पूरी करने लायक पेयजल,घरेलू कार्यों के लिये पानी और सीवर की जरूरत पूरी करने के लिए क्या इंतजाम प्रस्तावित हैं।इस क्षेत्र में जो भी नागरिक सुविधाएं मौजूद हैं वह पहले से ही जरूरत से कहीं कम हैं।
–नागरिकों की अवस्थापना सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्धता रखने के कारण संगठन हमेशा इसको लेकर आवाज उठाता रहा है।जो अवस्थापना सुविधाएं वर्तमान में मौजूद हैं,उनकी स्थिति किसी नयी योजना को सहभागी बनाने लायक नहीं है।
हम रेलवे से भी चाहेंगे कि इस सेल के संबंध में आधिकारिक रूप से जानकारी दें,अब तक जो भी सूचनाएं प्राप्त हुई है,द्वितीय माध्यम की है।शहरवासी यह भी जानना चाहेंगे कि रेलवे आगरा में क्या क्या और इन्वेस्टमेंट के नाम पर बेचने की तैयारी में है।
–हम जनप्रतिनिधियों की ख्याति और शिष्टाचार को दृष्टिगत तो कुछ भी सार्वजनिक रूप से कहना नहीं चाहेंगे किंतु उनसे अपेक्षा करेंगे कि आगरा के हितों के प्रति सक्रियता बरतें।
प्रेस वार्ता में उपस्थितों में सर्वश्री डॉ देवाशीष भट्टाचार्य,जगन प्रसाद तेहरिया , शिरोमणि सिंह, अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना,असलम सलीमी, निधि पाठक आदि उपस्थित थे।
ज्ञापन
चेयरपर्सन
ताज ट्रिपेजियम जोन अथॉरिटी
मंडलायुक्त आगरा
आदरणीय महोदया,
हम आगरा के पर्यावरण प्रेमी, रेलवे की भूमि, गधा पाड़ा मालगोदाम, जो शहर के मध्य है, उस पर प्राइवेट बिल्डर द्वारा एक मेगा रेजिडेंशियल complex का निर्माण कराया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
रेजिडेंशियल colony की जगह सिटी फॉरेस्ट, ग्रीन lung के रूप में ये क्षेत्र विकसित किया जाए।
आगरा शहर के बीचों-बीच, खास तौर पर बेलनगंज गधा पाड़ा मालगोदाम इलाके में रेलवे की जमीन के एक बड़े हिस्से की नीलामी के फैसले का कड़ा विरोध करते है। नौ हेक्टेयर से ज़्यादा की यह जमीन यार्ड को यमुना ब्रिज स्टेशन पर शिफ्ट किए जाने के बाद से पचास साल से खाली पड़ी है।
हम रेलवे अधिकारियों से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और इस जमीन का इस्तेमाल समुदाय की बेहतरी के लिए करने का आग्रह करते हैं। औपनिवेशिक उद्देश्यों के लिए इसे नीलाम करने के बजाय, हम मांग करते हैं कि इस जमीन को सार्वजनिक पार्क या खेल स्टेडियम में बदल दिया जाए। इससे न सिर्फ़ अत्यधिक प्रदूषित आगरा शहर को एक बहुत ज़रूरी हरियाली मिलेगी बल्कि निवासियों के लिए एक मनोरंजक जगह भी बनेगी।
इस जमीन की नीलामी से शहर में भीड़भाड़, प्रदूषण और पहले से ही सीमित संसाधनों पर दबाव बढ़ेगा। हम समुदाय को लाभ पहुँचाने वाली एक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल जगह बनाने के इस अवसर को खोने का जोखिम नहीं उठा सकते।
हम रेलवे अधिकारियों से नागरिकों से बातचीत करने और हमारी मांगों पर विचार करने का अनुरोध करते हैं। हम ऐसा समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं जिससे सभी को लाभ हो।
*इस मेगा प्रोजेक्ट के निर्माण से पूर्व एनवायरमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट study होनी चाहिए।
** आगरा विकास प्राधिकरण का प्लानिंग विभाग प्रोजेक्ट की feasibility study करे। Traffic मोबिलिटी study की जानी चाहिए। सीवर लाइन और ड्रेनेज की क्या व्यवस्था है। पॉपुलेशन density का क्या प्रभाव पड़ेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यमुना किनारा रोड, जीवनी मंडी चौराहे से मोती लाल नेहरू रोड तक हर वक्त जाम रहता है। इस नए प्रोजेक्ट के बाद क्या स्थिति होगी, इसकी study कराई जाए।
ताज ट्रिपेजियम जोन ऑथोरिटी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देने से पहले विभिन्न पहलुओं की गहन जांच करे।
आभार
डॉ देवाशीष भट्टाचार्य
श्री बृज खंडेलवाल
महंत नंदन श्रोत्रिय
श्री जुगल श्रोत्रिय
श्रीमती निधि पाठक
श्री शाहतोष गौतम
श्री दिलीप जैन
श्री शशिकांत उपाध्याय
श्रीमती ज्योति खंडेलवाल
श्री विशाल झा
एवं समस्त
रिवर कनेक्ट कैंपेन टीम
रिपोर्ट-अनीस सैफी -tv92news आगरा यूपी


