गुरुद्वारा नानक पाड़ा खटीक पाड़ा घटिया की ओर से गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से भव्य विशाल मनाया जाएगा TV92News

Spread the love

श्रद्धा सत्कार से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

गुरुद्वारा नानक पाड़ा खटीक पाड़ा घटिया की ओर से गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से भव्य विशाल मैदान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में दिनांक 26,1,2025 रविवार प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मनाया जाएगा हर वर्ष की भांति संगत आगरा से वह बाहर के शहरों से संगते समागम में भाग लेगी वह सर्व समाज के प्रतिनिधियो के भाग लेने का आयोजन किया गया है चेयरमैन परमात्मा सिंह ने बताया कि गुरबाणी की चाबी भाई साहब भाई गुरदास जी ने 4 साल गुरुद्वारा नानक पाड़ा रहकर आगरा की सुलेहकुल के इस स्थान से सर्व समाज को जोड़ने का प्रचार किया गुरु गोबिंद सिंह जी के संदेश धर्म स्वतंत्रता अपनाने का यह केंद्र है जहां लगातार हर साल कीर्तन दरबार गुरमत समागम किया जाता है विनती करता प्रधान रघुवीर सिंह द्वारा बताया कीर्तन समागम में सुखमनी सेवा का जत्था तथा गुरुद्वारा गुरु का ताल का जत्था गुरबाणी तथा गुरुओं के परोपकारी संदेशों से संगत को निहाल करेगा गुरु का अटूट लंगर बरसेगा विशेष सहयोग संत बाबा प्रीतम सिंह केंद्रीय संस्था गुरुद्वारा की संगतो को मिला है विनती करता प्रधान रघुबीर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह, दलजीत सिंह दुग्गल, गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने इस महान आयोजन में परिवार सहित पहुंचे गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें बच्चों को गुरु घर की सेवा से जोड़ा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *