. जीवी सिंह को पोस्ट-टीबी लंग डिज़ीज़ पर शोध कार्यों के लिए मिला सम्मान Tv92News

Spread the love

डॉ. जीवी सिंह को पोस्ट-टीबी लंग डिज़ीज़ पर शोध कार्यों के लिए मिला सम्मान
– पटना में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पल्मोनरी डिज़ीज़ेज़ (NAPCON 2025) के दौरान दिया गया डॉ. सी. वी. रामकृष्णन ओरेशन अवार्ड-2025
– एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा- आगरा और मेडिकल कॉलेज का किया नाम रोशन
आगरा, 15 दिसंबर 2025।
एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष और देश के प्रख्यात श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह को इंडियन चेस्ट सोसाइटी (आईसीएस) द्वारा पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में, नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पल्मोनरी डिज़ीज़ेज़ (NAPCON 2025) के दौरान प्रदत्त डॉ. सी. वी. रामकृष्णन ओरेशन अवार्ड, 2025 से विभूषित किया गया।
यह सम्मान उन्हें बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा देश एवं विदेशों से आए वरिष्ठ चिकित्सकों, शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने “पोस्ट-टीबी लंग डिज़ीज़: भारत के एंड टीबी मिशन के लिए एक छुपी हुई महामारी” विषय पर अपना प्रतिष्ठित ओरेशन प्रस्तुत किया। उनके व्याख्यान को वरिष्ठ चिकित्सा समुदाय द्वारा अत्यंत सराहा गया तथा इसे वैज्ञानिक दृष्टि से सशक्त और जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताया गया।
डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह पोस्ट-टीबी लंग डिज़ीज़ से पीड़ित रोगियों के लिए कई महत्वपूर्ण शोध कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न हैं। वे इस विषय के विशेषज्ञ चिकित्सक माने जाते हैं और वर्षों से पोस्ट-टीबी फेफड़ों की जटिलताओं के निदान, प्रबंधन एवं दीर्घकालिक देखभाल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह को पोस्ट-टीबी लंग डिज़ीज़ के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई प्रतिष्ठित ओरेशन अवार्ड्स प्राप्त हो चुके हैं।
वर्ष 2019 में उन्हें नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिज़िशियन्स, इंडिया (NCCP-I) द्वारा कोच्चि में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो माननीय आरिफ मोहम्मद खान साहब ही द्वारा प्रदान किया गया था। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2024 में ट्यूबरकुलोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAI) द्वारा जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भी उन्हें ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एस. एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने डॉ. सिंह को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि “डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह की यह उपलब्धि हमारे राज्य, आगरा शहर एवं एस. एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उनका यह सम्मान संस्थान की शैक्षणिक एवं शोध परंपरा को और सुदृढ़ करता है।”
यह सम्मान न केवल डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि देश में पोस्ट-टीबी लंग डिज़ीज़ के प्रति बढ़ती जागरूकता एवं भारत के एंड टीबी मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
डॉ. सिंह ने इस सम्मान के लिए इंडियन चेस्ट सोसाइटी, चयन समिति, अपने गुरुओं, सहयोगियों एवं संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *