आगरा शहर के प्राचीन श्री खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्री शिवमहापुराण का शुभारंभ श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मंगल कलश यात्रा निकालकर किया गया

Spread the love

आगरा शहर के प्राचीन श्री खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्री शिवमहापुराण का शुभारंभ श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मंगल कलश यात्रा निकालकर किया गया। 201 कलश लिए महिलाओं ने नगर में भ्रमण कर कलश यात्रा निकाली। यात्रा का नगर भर में पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत हुआ। इसके उपरांत विधिविधान से श्री शिवमहापुराण ग्रंथ को व्यास गद्दी पर स्थापित किया गया। कथा व्यास पूज्या पं गरिमा किशोरी जी श्री शिवमहापुराण का वाचन करेंगी। शनिवार को बैंडबाजे के साथ श्री शिवमहापुराण ग्रंथ को खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर से नगर भ्रमण कर खेमेश्वर नाथ मंदिर स्थित कथा पण्डाल तक लाया गया। गणेश जी की मूर्ति को भी गणेश उत्सव हेतु कथा पंडाल में बड़ी ही धूम धाम से बेंड बाजों सहित लेकर आये। आचार्य विद्या सागर तिवारी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सभी देवी देवताओं का आह्वान किया । कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु अपने शीश पर मंगल कलश उठाए चल रही थी। नंगे पांव चल रहे श्रद्धालुओं ने पूरे रास्ते श्री शिव महापुराण कथा ग्रंथ को अपने शीश पर उठाए रखा। कलश यात्रा मंदिर प्रांगड़ से प्रारंभ होकर , मालवीय नगर , लोहा मंडी, तोता का ताल मदिया कटरा होते हुए कथा पंडाल पहुंचकर संपन्न हुई। कथा आयोजन समिति ने बताया कि आज कथा की कलश यात्रा एवम गणेश पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कथा प्रतिरोज विधिवत दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी।

 

भक्तजनों में बड़ा ही हर्ष का माहौल है। कथा के साथ साथ आज गणेश चतुर्थी से गणेश जी की भी स्थापना हुई है । कथा पंडाल में बड़े ही भव्य गणेश जी की मूर्ति को स्तापित किया गया। इस मौके पर कलश भव्य कलश यात्रा के साथ काफी लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर
परीक्षित अजय सुनीता माहौर,वंदना कुशवाह, बीना चौहान,पूनम छतानी,चांदनी भोजवानी, सुनीता माहौर,गुड़िया,मंजू माहौर,सिया,मधु माहौर, भारती देवी ,तुलसा देवी, जानकी देवी, कोमल, दीपा,गुड़िया,केशर देवी, दिया आदि लोगों उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *