श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की खुशी में स्त्री सत्संग बीबीयों द्वारा नाम सिमरन श्री सुखमनी साहिब के पाठ कीर्तन
ऐतिहासिक गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक देव महाराज जी के चरण छोह प्राप्त स्थान नया बांस लोहामंडी आगरा पर बड़े ही श्रद्धा सत्कार के साथ स्त्री सत्संग की बहनों द्वारा गुरु नानक जी की वडियाई सत्संग सिमरन कीर्तन श्री सुखमनी साहिब जी चौपाई साहिब जी के पाठ के साथ धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे मत्था टेक सभी के भले की अरदास गुरु महाराज का शुकराना कर गुरु का अटूट लंगर पाकर गुरु का शुकराना किया
स्त्री विंग में मुख्य रूप से गुरनाम सिंह अरोड़ा , जसप्रीत सिंह नारंग , जसवीर सिंह अरोरा, अमृत आहूजा , सतपाल बिंद्रा, मधु सुखलानी,हरमीत कौर, चांदनी भोजवानी ,गरिमा अरोड़ा,अवनीत कौर,पूनम तलवानी, अलका आडवाणी, कोमल कुकरेजा, भारती वाधवानी, हिमांशी
ढालानी, हेमा असरानी, नीलम अरोड़ा, अजीत कौर , गुरमीत कौर, साक्षी, सरनजीत कौर, सुरिंदर कौर,आदि


