महाराजा अग्रसेन के उद्घोष के साथ निकाली आमंत्रण यात्रा कर्मयोगी एक्सटेंशन में गूंजे महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के जयघोष Tv92News

Spread the love

महाराजा अग्रसेन के उद्घोष के साथ निकाली आमंत्रण यात्रा*

कर्मयोगी एक्सटेंशन में गूंजे महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के जयघोष

आगरा। महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के गूंजते जयघोष | क्षेत्रवासियों को बैंड बाजे और भक्तिमय संगीत की धुन पर आमंत्रण देते अग्रवंशी । ये नजारा था कर्मयोगी एक्सटेंशन का मंगलवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए आमंत्रण यात्रा का। अग्र मिलन समिति की ओर से आयोजित आमंत्रण यात्रा में समिति के अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि आमंत्रण यात्रा प्रातः 8 बजे कर्मयोगी फुब्बारा से ब्रज बिहार, कर्मयोगी एन्क्लेव, विमल वाटिका, अमिता बिहार, सरयू धाम वैभव एन्क्लेव, ब्रज धाम होते हुए कर्मयोगी फुब्बारा पर समाप्त हुई। कॉलोनियो में आमंत्रण यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि आमंत्रण यात्रा के बाद शाम को महाराजा अग्रसेन बने संजीव गर्ग के निवास पर मेहँदी उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कर्मयोगी क्षेत्र की महिलाओ ने अग्रसेन जयंती के लिए अपने हाथो को मेहँदी से रचाया। 3 अक्टूबर को शोभायात्रा पुरे कर्मयोगी क्षेत्र में भ्रमण कर महाराजा अग्रसेन के एक रुपया एक ईट के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाएंगे और 4 को कर्मयोगी में बने अग्रोहा धाम महल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या के बाद अग्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा ।

 

पूरी खबर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/@tv92news6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *