किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव | Tv92news

Spread the love

खबर  : किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

जन्माष्टमी का उत्सव श्री कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस विशेष दिन की महिमा बच्चों को बताने के लिए बच्चों के साथ *किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल* में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम और अत्यंत हर्षपूर्ण मनाया गया ।उत्सव का प्रारंभ बालकृष्ण स्वरुप को भोग लगाकर और मिग्फ्रे फाउंडर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री) , श्री मनीष कुमार मित्तल (मिग्फ्रे डायरेक्टर), श्रीमती रीना जालान मिग्फ्रे (को चेयरमैन) और डॉक्टर स्वाती चंद्रा ( मिग्फ्रे डायरेक्टर) की भूमिका में उपस्थित रहे
कक्षा प्लेग्रूप से लेकर कक्षा द्वितीय तक के सभी बच्चे पोशाक प्रतियोगिता (राधा और कृष्णा) की भूमिका में उपस्थित रहे। कक्षा तीसरी से कक्षा दस तक के बच्चों ने राधा और कृष्ण के लिए मटकी और बांसुरी सजाई । कक्षा सातवीं की बालिकाओं ने कृष्ण लीला की अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति दी। बालकृष्ण देव प्रधान ने दही की हंडी फोड़कर माखन का लुफ्त उठाया ।
प्रदेश मंत्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने सभी बच्चों के साथ कृष्ण लीला को साझा किया और कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व समझाया

विद्यालय डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने पोशाक प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए ।

श्रीमती रीना जालान और डॉक्टर स्वाति चंद्रा जी ने अपने और कान्हा जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर सभी बच्चों में अल्पाहार वितरित किए।
विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनैना नाथ जी ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ने की मंगल कामना की।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय निरीक्षक ममता बघेल द्वारा किया गया।

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कोऑर्डिनेटर ज्योती,सभी शिक्षकगण संगीता,दीक्षा, शिवानी, अंजू,कुमकुम, तृप्ति, कीर्ति, सीमा,खुशबू, मिनाक्षी, साधना, प्रिया, वर्षा, रुचि, पुष्पा, दिपिका, प्रीति,सिंह, नुपुर, अनिता, शालिनी, दुर्गेश, लवली, हिना, प्रीति, विशाल, पायल सभी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *