थाना लोहामंडी पुलिस टीम, सर्विलांस / एसओजी टीम नगर जोन द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही, अवैध असलाह से व्यक्ति के ऊपर फायर कर जान से मारने का प्रयास करने की घटना का खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार TV92News

Spread the love

आगरा ब्रेकिंग

थाना लोहामंडी पुलिस टीम, सर्विलांस / एसओजी टीम नगर जोन द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही, अवैध असलाह से व्यक्ति के ऊपर फायर कर जान से मारने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों थाना लोहामंडी पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार……

दिनांक 25.01.2025 को वादिया द्वारा थाना लोहामंडी पर सूचना दी गयी कि दिनांक 24.01.2025 को वादिया के पति लाल की बाजार में नापाक नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी, और दिनांक 24.01.2025 की रात मे इकरार उर्फ नापाक अपने अन्य एक साथी के साथ वादिया के घर आया और वादिया के पति को जाने से मारने की नियत से गोली चलायी जिसमें वादिया के पति बाल-बाल बच गये और गोली की आवाज सुनकर लोगों के इकट्ठा होने पर वह लोग वहां से भाग गए। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 25.01.2025 को थाना लोहामंडी पर मु0अ0सं0 016/2025 धारा 109(1)/111(2) (बी)/352/351(2) बी0एन0एस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अवैध असलाह से फायर कर व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना लोहामंडी पर पुलिस टीमों का गठन किया गया, दिनांक 25.01.2025 को गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों इकरार उर्फ नापाक और सलमान को आगरा कालेज के थामसन हॉस्टल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ।

पूछताछ का विवरण:-

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद अवैध पिस्टल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तो ने बाताय कि बाजार में उन दोनों की लाल के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें लाल ने उन्हें मां बहन की गाली दी थी जिसका बदला लेने के लिए दोनो अभियुक्तों ने दिनांक 24/01/25 की रात में लाल को मारने के आशय से उसके घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *