ई-रिक्शा की बैटरी चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को थाना कमलानगर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार Tv92News

Spread the love

दिनांक 12.10.2024

ई-रिक्शा की बैटरी चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को थाना कमलानगर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार…..

प्रकरण:-

दिनांक 22.06.2024 को थाना कमलानगर पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 20.05.2024 को वादी घर के बाहर खड़े ई-रिक्शे से किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा 04 बैटरी चोरी कर ली गई है। इस सम्बन्ध में थाना कमलानगर पर दिनांक 22.06.2024 को मु0अ0सं0 130/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।

प्रकरण:-02

दिनांक 24.09.2024 को थाना कमलानगर पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि

दिनांक 16.09.2024 को वादी ई-रिक्शा को घर के बाहर रात को चार्जिग पर लगा के सो गया था। वादी ने सुबह उठकर देखा तो किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कमलानगर पर दिनांक 24.09.2024 को मु0अ0सं0 174/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनांक 11.10.2024 को थाना कमलानगर पुलिस टीम द्वारा गश्त/चैकिंग की

जा रही थी इस दौरान मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को दयालबाग कालेज के बायजा हास्टल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 05 ई-रिक्सा बैटरी (अलग-अलग कम्पनी की) व 02 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुयी। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 411 भादवि व मु0अ0सं0 174/2024 धारा 317(2) की बढौत्तरी की गयी ।

पूछताछ का विवरणः-

पुलिस टीम द्वारा बरामद बैटरी के बारे में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने उन्होनें बताया कि वे सभी मिलकर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते थे। उन्होनें मिलकर मई के महीने में छोटू उर्फ राहुल के पडोस से ई-रिक्सा से चार बैटरीया चुराई थी जिनमें से एक बैटरी उसी समय एक राह चलते कबाडी को बेच दे थी। और जो तीन बैटरीया एक एक्साईड, एक ईस्टमैन व एक लिवफास्ट कम्पनी की है। अन्य दो लिपगार्ड की बैटरीया उन्होनें न्यू आदर्श नगर से पिछले महीने चोरी की गई ई-रिक्शा की है। जिनमें से दो बैटरीया हमने राह चलते कबाडी को बेच दी थी। अभियुक्तों से न्यू आदर्श नगर से चोरी गये ई-रिक्सा के बारे में जानकारी की गयी तो बताया कि उन्होनें ई-रिक्शा चुराकर उसे हाथी घाट ले गये थे और वहां पर उन्होनें चोरी के ई-रिक्सा की बैटरीया निकाल ली और ई-रिक्शा वही पर लावारिस छोडकर चले गये थे। उसके बाद उन्हें चोरी के ई-रिक्शा के बारे में कोई जानकारी नही है। बरामद मोटर साईकिल के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि अभियुक्त रवि प्रजापति ने बताया कि यह मोटर साईकिल मेरी है तथा दूसरी मोटर साईकिल के संबंध में पूछने पर अभियुक्त सुनील राठौर उर्फ पांच किलो ने बताया यह मोटर साइकिल मेरी है। और उन्होनें बताया कि वे सभी दोनों मोटर साईकिल से रात में घूमते रहते है ओर कालौनी में, घर के बाहर या गलीयो में खडे ई-रिक्शा की बैटरीया चुराते है और कभी-कभी जल्द बाजी में हम ई-रिक्शा को भी चुराकर ले जाते है और ई-रिक्सा को सुनसान जगह पर ले जाकर बैटरी निकाल कर ले जाते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

01-छोटू उर्फ राहुल जाटव पुत्र मुकेश कुमार निवासी कर्मयोगी इन्कलेव थाना कमला नगर आगरा।

02- रवि घोडा उर्फ रवि राठौर पुत्र स्व रमेश राठौर निवासी गोवर चौकी थाना ताजगंज आगरा।

03- सुनील राठौर उर्फ पांच किलो पुत्र स्व बनवारी लाल निवासी करीम नगर गोवर चौकी थाना ताजगंज आगरा।

04- रवि प्रजापति पुत्र भौदू राम निवासी बाग खिन्नी महल बसई के सामने अन्दर गली चौकी नीति बाग थाना ताजगंज आगरा।

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त छोटू

01. मु0अ0सं0 130/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना कमला नगर, आगरा। 02.मु0अ0सं0 174/24 धारा 303(2)/317 (2) BNS थाना कमला नगर, आगरा। 03.मु0अ0सं0 158/2024 धारा 380/411 भादवि थाना सिकन्दरा आगरा।

अभियुक्त रवि घोडा उर्फ रवि राठौर

01. मु0अ0सं0 130/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना कमला नगर, आगरा।

02. मु0अ0सं0 174/24 धारा 303 (2)/317 (2) BNS थाना कमला नगर, आगरा।

अभियुक्त सुनील राठौर उर्फ पांच किलो

01. मु0अ0सं0 130/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना कमला नगर, आगरा।

02. मु0अ0सं0 174/24 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना कमला नगर, आगरा।

03 . मु0अ0सं0 33/2016 धारा 380/411/457 भादवि थाना मंटोला आगरा।

04.मु0अ0सं0 159/2019 धारा 380/411/457 भादवि थाना सिकन्दरा आगरा।

05.मु0अ0सं0 413/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिकन्दरा आगरा।

06.मु0अ0सं0 173/2019 धारा 380/411 भादवि थाना सिकन्दरा आगरा।

07.मु0अ0सं0 225/2019 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सिकन्दरा आगरा। 08.मु0अ0सं0 224/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरा आगरा।

अभियुक्त रवि प्रजापति

01. मु0अ0सं0 130/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना कमला नगर, आगरा।

02. मु0अ0सं0 174/24 धारा 303(2)/317 (2) BNS थाना कमला नगर, आगरा।

03.मु0अ0सं0 275/2023 धारा 307/323/324/504/506 भादवि थाना कमलानगर आगरा।

बरामदगी का विवरण-

01.05 ई-रिक्शा बैटरी अलग-अलग कम्पनी)।

02. 02 मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त)।

पुलिस टीम का विवरण-

01. थानाध्यक्ष निशामंक त्यागी थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा।

02.30नि0 अमित कुमार व उ0नि0 रविन्द्र कुमार थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा।

03.30नि0 शिशिर गुप्ता स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रुम कमि० आगरा।

04.30नि0 प्रशिक्षु सुदीप कुमार, उ0नि0 प्रशिक्षु आयुष कुमार व उ0नि0 प्रशिक्षु रवि प्रताप थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

05. का0 शेखर मलिक, कां) अंकित कुमार व का0 सौरभ बालियान, थाना कमला

नगर, कमिश्नरेट आगरा।

06. का0 अखलेश स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रुम कमिश्नरेट आगरा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *