जरूरतमन्द बच्चो के लिए शुरू हुई कृष्ण सुदामा निःशुल्क शिक्षा योजना
*आगरा प्रोग्रैसिव टीचर्स एसोसिएशन ने किया योजना के पोस्टर का विमोचन
आगरा। देश में गरीबों व अमीरों के बच्चों का एक साथ पढ़ने का इतिहास काफी पुराना रहा है। द्वापर युग में कृष्ण-सुदामा का एक साथ पढ़ना उसका प्रमाण है। आगरा प्रोग्रैसिव टीचर्स एसोसिएशन ने जरूरतमंद बच्चो के शिक्षा के लिए कृष्ण सुदामा निःशुल्क शिक्षा योजना की शुरुआत की। सोमवार को आप्टा के पदाधिकारियों ने निःशुल्क शिक्षा की जानकारी देते हुए योजना के पोस्टर का विमोचन किया।
संस्थापक डॉ. सुनील उपाध्याय ने बताया कि आप्टा द्वारा जिले व ग्रामीण जनपद में संचालित 500 से अधिक शिक्षण संस्थानों में कृष्ण सुदामा निःशुल्क शिक्षा योजना लागु की। इसका लाभ जरूरतमंद अनाथ, गरीब बेसहारा और स्कुल जाने में असमर्थ बच्चे मिलेगा। कक्षा एक से इण्टरमीडिएट तक बच्चे के शिक्षा का खर्चा संस्था उठाएगी और निःशुल्क शिक्षण सामग्री भी आप्टा द्वारा मुहैया करायी जाएगी।
अध्यक्ष डॉ. मोहित दीक्षित ने बताया कि हमारा प्रयास है मलिन बस्तियों में शिक्षा से वंचित बच्चो में शिक्षा की अलख जगाई जाये और नजदीकी स्कुल या हमारे शिक्षण संस्थानों में बच्चे का दाखिला कराया जाये। जो जरूरतमंद बच्चे स्कुल की फीस के बाद कोचिंग की फीस देने में असमर्थ है, उन्हें निःशुल्क पढ़ाया जायेगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वैभव बसंल, सीए पूनम अग्रवाल, रोहित दीक्षित, नितिन मित्तल, उमेश टिन्ना, संतोष गुप्ता, अनिल रजवानी, अंकुर जैन, पियूष गर्ग, शैलेन्द्र शर्मा, अश्वनी कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।
Tv92 न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/@tv92news6
अगर आप चाहते हैं अपने बिजनेस या स्कूल कॉलेज का विज्ञापन तो आज ही बुक कराएं 4999 में 1 वर्ष के लिए भी हर रोज दिखाया जाएगा
खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9457 277319-9 411 086221



