लायंस क्लब विशाल ने किया विशाल पौधारोपण अभियान का शुभारंभ पालीवाल पार्क स्थित विशाल वाटिका सहित विजय क्लब में लगाए 200 से अधिक पौधे TV92News

Spread the love

लायंस क्लब विशाल ने किया विशाल पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

− पालीवाल पार्क स्थित विशाल वाटिका सहित विजय क्लब में लगाए 200 से अधिक पौधे
− विलुप्तपर्या हो चुके कदम्ब और तमाल के पौधों को रोपकर किया प्रकृति का संरक्षण

आगरा। लॉयंस क्लब आफ आगरा विशाल ने 200 से अधिक पौधे रोपित कर विशाल पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया।
रविवार को पालीवाल पार्क और विजय क्लब में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, विशिष्ट अतिथि विधायक पुरषाेत्तम खंडेलवाल, एडवोकेट केसी जैन, उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ धर्मपाल यादव थे। ध्वज वंदना अंजू बंसल ने की और अतिथियों का स्वागत सीमा अग्रवाल, विवेक सेठिया, प्रमोद खंडेलवाल, राजेंद्र अग्रवाल, मनीष, सुनील गुप्ता ने किया।

अतिथियों ने क्लब द्वारा स्थापित विशाल वाटिका की सराहना की। कहा कि पर्यावरण संरक्षण का अमिट उदाहरण विशाल वाटिका है।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर ने घोषणा की कि लायंस क्लब की ओर से जल्द शहर में हर्बल पार्क बनेगा।
क्लब के अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण में कदम्ब और तमाल के पौधों का जितना महत्व है उतना ही महत्व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी है। विडंबना है कि ब्रज की पहचान रखने वाला कदम्ब का वृक्ष विलुप्त होता जा रहा है। प्रकृति में महत्व रखने वाले दोनों ही वृक्षाें का संरक्षण करते हुए क्लब द्वारा पालीवाल पार्क और विजय क्लब में शनिवार और रविवार के अन्तर्गत वृहद पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनील अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
समारोह के समापन पर स्वल्पाहार की व्यवस्था नीति अग्रवाल और सुनील अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर अध्यक्ष हैमेंद्र अग्रवाल, सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, डॉ सुशील गुप्ता, कांता माहेश्वरी, अजय बंसल, राजेश खंडेलवाल, राजेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *