अर्जुन नगर में गूंजे महाराजा अग्रसेन के जयघोष
» अर्जुन नगर व खेरिया मोड़ क्षेत्र में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
» शोभायात्रा का मार्ग में 18 मंचो पर हुआ स्वागत व आरती
» श्री अग्रसेन समाज समिति ने वृद्धजन व मेधावियों का किया सम्मान
आगरा। श्री अग्रसेन समाज समिति द्वारा अर्जुन नगर व खेरिया मोड़ क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई गई। धनौली स्थित गोयल स्टील से निकाली गई भव्य शोभायात्रा में गणेश जी, शिवशंकर, शेरोवाली मां, रामदरबार, 18 घोड़ों पर सवार सैनिक, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजकुमारों और राजकुमारियों सहित महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूप की झांकी सहित कुल 23 झांकियां शामिल रही।
कार्य्रकम का शुभारम्भ सांसद राजकुमार चाहर, विधायक भगवन सिंह कुशवाह, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग व एमएलसी विजय शिवहरे, महेश कुमार गोयल पूर्व विधायक ने किया। सुबह खेरिया मोड़ स्थित अग्रवाल भवन में हवन किया गया।
अध्यक्ष अक्षय कुमार तायल ने बताया कि गोयल स्टील धनौली से प्रारम्भ होकर नगला बुद्धा, नरीपुरा, कमाल खां, संगम विहार, नगला भोजा, खेरिया मोड़ सब्जी मंडी, अजित नगर से सोना नगर की पुलिया, आदर्श नगर, अर्जुन नगर तिराहा से अग्रोहा धाम बने श्रीराम शांति सेवा सदन पर महाआरती के साथ समाप्त हुई। वैश्य समाज के वृद्धजनो, मेधावी छात्र-छात्राओं और विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Tv92 न्यूज़ चैनल को लाइक करें शेयर करें सब्सक्राइब करें साथ ही बैल आइकन दबाना ना भूले आने वाली खबर सबसे पहले देख अपने मोबाइल पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/@tv92news6
खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9457 277319

महासचिव अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में सोना नगर स्थित श्रीराम शांति सेवा सदन में महाराजा अग्रसेन बने डीके गोयल और महारानी माधवी बनी पूनम गोयल के स्वरूप के साथ 18 राजकुमारों और राजकुमारियों का सम्मान किया गया। मंच पर अग्रसमाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों व महिलाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान ढोल- नगाड़ों के साथ बैंड बाजों की स्वर लहरियों के साथ महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के जयघोष गूंजते रहे।


