Mainpuri: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत प्रवासियों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक Tv92news

Spread the love

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत प्रवासियों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
– दो सप्ताह से अधिक से खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, मुंह से खून आना, सीने में दर्द हो तो करायें टीबी की जांच


मैनपुरी, 23 सितंबर 2025।
जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से आयोजित हो रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को मां शीतला देवी धाम के निकट प्रवास कर रहे प्रवासियों को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में अवगत कराया गया। मां शीतला देवी धाम में प्रवासियों को स्वास्थ्य जागरूकता के तहत जानकारी दी गई।

आयोजित बैठक में जिला समन्वयक वाई पी सिंह ने के द्वारा प्रदेश में प्रति वर्ष आठ हजार गर्भवतीयों में टीबी के लक्षण पाए जाते हैं l फरवरी 2022 में 15 से 49 वर्ष की युवती व महिलाओं के लिए सामूहिक टीबी प्रबंधन का फ्रेमवर्क तैयार किया गया था l यदि किसी को दो सप्ताह से अधिक से खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, मुंह से खून आना, सीने में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ होना, वजन कम होना, भूख न लगना, थकान होना, गर्दन में गिल्टी/गांठे, बांझपन और कोई अन्य लक्षण हों तो तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर निक्षय दिवस में आकर अपनी टीबी की जांच अवश्य कराएं। टीबी का उपचार संभव है, सरकार द्वारा इसकी जांच व उपचार मुफ्त होता है। इसके साथ ही टीबी मरीजों को स्वस्थ होने तक उनके बैंक खाते में निक्षय पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत महिलाओं में गैर-संचारी रोगों (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर) की गहन जाँच, संवेदनशील महिलाओं की क्षय रोग (टीबी) की जाँच तथा निःक्षय मित्र योजना में नामांकन, किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की स्क्रीनिंग, सिकल सेल रोग की जाँच, गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जाँच, हीमोग्लोबिन परीक्षण, पोषण संबंधी परामर्श और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल और अपने नजदीकी आयुष्मान आप मंदिर से संपर्क करके यह सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य महिलाओं और बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करना है । विशेषकर जो महिलाएं और बच्चे अब तक छूट हुए हैं। इसके अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य सरकारी चिकित्सा इकाईयों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं , जहाँ महिलाओं को आवश्यक एवं विशेषज्ञ सेवाएँ प्राप्त कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *