<span;>आगरा ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्यवाई, वाहन चालकों द्वारा ,यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
<span;>ऐसे लोगों के खिलाफ जो यातायात नियमों का पालन न करने पर आगरा ट्रैफिक पुलिस ने किए एक महीने 60 हजार चालान।
<span;>आगरा शहर में ऐसे भी वाहन है, जिनके ऊपर 5 से 10 व 100 तक चालान कट चुके हैं।
<span;>ऐसे वाहनों पर जो अधिक चालान है,उन्हें चिन्हित कर आगरा ट्रैफिक पुलिस उन्हें सीज करने का काम करेगी।
<span;>कमर्शियल वाहनों पर 100 से अधिक चालान वालों को पुलिस चिन्हित कर करेगी और गाड़ियों को सीज की कार्रवाई करेगी
<span;>डीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास ने आगरा वासियों से अपील की यातायात नियमों का पालन करें ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से बचें।
<span;> आगरा से tv92news के लिए शमीम अनवर की रिपोर्ट


