थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा विद्युत तार चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया कुल 25 मीटर एल्यूमीनियम 95MM विद्युत तार (कीमत करीब 15,000 रू0) किया बरामद ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा के कुशल नेतृत्व में थाना मगोर्रा पुलिस टीम द्वारा विद्युत तार चोरी करने वाले अभियुक्त सचिन पुत्र हरजेन्द्र उर्फ किशन निवासी मल्हू थाना मगोर्रा को आज दिनांक घटना 15.05.2025 समय 03.15 बजे, थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत सौंख मथुरा रोड ग्राम अड्डा तिराहा के सामने पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर चोरी किया गया कुल 25 मीटर एल्यूमीनियम 95MM विद्युत तार बरामद किया गया । उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.04.2025 को R.K. इण्टर प्राइजेज फर्म संचालक श्री रामकुमार पुत्र रनवीर निवासी ग्राम बोरपा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा के द्वारा सौंख बिजली घर से अपना 1000 मीटर विद्युत तार को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना मगोर्रा मथुरा पर मु0अ0सं0 105/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग में दिनांक 13.05.2025 को 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनके कब्जे से चोरी हुआ 82 मीटर विद्युत तार बरामद किया गया था और आज उक्त अभियुक्तगण के एक और साथी सचिन उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा निशादेही पर चोरी किये गये तार में से कुल 25 मीटर तार बरामद किया गया तथा शेष तार को बेचना एवं बेचे गये तार से मिले रूपयों को शौक मौज में खर्च कर देना बताया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. सचिन पुत्र हरजेन्द्र उर्फ किशन निवासी मल्हू थाना मगोर्रा उम्र करीब 23 वर्ष
अपना विज्ञापन लगबाने के लिए संपर्क करें अनीस सैफी फोन न 95457277319
*आपराधिक इतिहासः*
*अभियुक्त सचिन उपरोक्तः*
1. मु0अ0सं0 105/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना मगोर्रा मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 09/2022 धारा 03 आरपी यूपी एक्ट थाना आरपीएफ कोसीकलां मथुरा ।
*बरामद माल का विवरणः*
1. 25 मीटर एल्यूमीनियम 95MM विद्युत तार ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री आलोक कुमार मिश्रा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
3. हे0का0 1423 रनवीर सिंह थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
4. हे0का0 1737 मुकेश कुमार थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
5. हे0का0 861 विक्रम कुमार थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
6. का0 2928 सुमित कुमार सर्विलांस सैल मथुरा ।


