–
महासंघ की +कर्मचारी संदेश यात्रा+ नगर निगम आगरा से आज़ पिनाहट नगर पंचायत पहुंची वहां जाकर पता चला कि एक आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी पूरे नगर पंचायत कार्यालय को चला रहा है – अनिल राजौरिया
आगरा 21 सितम्बर24-
आज आज़ आगरा उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल राजौरिया के नेतृत्व में आगरा जनपद की नगर पंचायत पिनाहट का दौरा किया गया, जहां कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं एवं स्थानीय समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया,तो वहां जाकर पता चला कि एक आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी ही पूरी नगर पंचायत का कार्यालय चला रहें उनके साथ नलकूप का बस एक स्थाई कर्मचारी साथ दें रहें हैं और वहां चार लिपिकों के स्वीकृत पद हैं परन्तु सभी काफी साल पहले सेवा निवृत्त हो गये हैं
पूरे नगर पंचायत कार्यालय में बस एक ही स्थाई कर्मचारी है वाकि सब आऊटसोर्सिंग पद्धति पर हैं सरकार शासन का निकाय में नियमित भर्ती करने का ध्यान नहीं है वहां सभी संवर्ग के कर्मचारियों को महासंघ द्वारा प्रदेश सरकार व नगर विकास स्तर पर गत कई वर्षों से लम्बित प्रकरणों का निराकरण न किए जाने पर कर्मचारियों द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया,इस नगर पंचायत के साथ साथ प्रदेश की समस्त नगरपालिका एवं नगर निगम के कर्मचारियों ने महासंघ के साथ जुड़ कर प्रदेश स्तरीय अकेन्द्रियत सेवा नियमावली बनाए जाने,समय से वेतन, भत्ते व पेंशन आदि के भुगतान तथा वर्ष 2001 तक कार्यरत सभी दैनिक वेतन, संविदा तथा तदर्थ के रूप में नियुक्ति कर्मचारियों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी पूर्व आदेश वर्ष 2016 विनियमितिकरण के अन्तर्गत तत्काल प्रदेश की निकायों में प्रभावी किया जाय, लिपिक, राजस्व, सफाई, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनकी सेवा काल में कम से कम तीन पदोन्नति के अवसर तथा व्याप्त वेतन विसंगति,कैडर पुनर्गठन आदि की कार्यवाही पूर्ण किया जाय, पुरानी पेंशन बहाली, आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को जीने लायक वेतन, भत्ते तथा सेवा सुरक्षा आदि 13 सूत्रीय मांग पत्र तथा अन्य समस्याओं का समाधान समय रहते दि.25अक्टूबर 24 तक नहीं किया गया तो महासंघ पूरे प्रदेश की समस्त सेवाओं को बाधित कर अनिश्चितकालीन कार्य बन्दी करने हेतु मजबूर होगा।
महासंघ ने कर्मचारी संदेश यात्रा के माध्यम से कर्मचारियों को अपनी मांगों के प्रति जागरूक किया संदेश यात्रा में आगरा नगर निगम ईकाई से विनोद इलाहाबादी राजकुमार विद्यार्थी शरद थनवार अनिल राजौरिया सुमित चौहान रंजीत सिंह नरवार कान्हा ठाकुर नगर पंचायत पिनाहट कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील पिप्पल सुरेन्द्र शाक्य रामबाबू वर्मा जितेन्द्र सिंह यादव शनी सिंह चौहान रूपसिंह चाहर देवकीनंदन शर्मा नेमीचंद जैन शिवा राजपूत आदि लोगों ने महासंघ के हर आन्दोलन को समर्थन देने का आश्वासन दिया..
पिनाहट नगर पंचायत एक आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी पूरे नगर पंचायत कार्यालय को चला रहा है-अनिल राजौरियाTV92news


