थाना बाह पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मारपीट करने वाले 1अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 10.03.2025 को वादिया द्वारा थाना बाह पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 10.03.2025 को समय करीब 01.00 बजे वादिया के पिता श्री रणवीर सिंह व पति श्री राजकुमार खेत पर काम कर रहे थे। तभी विजय सिंह, राकेश पुत्रगण खचेर सिंह, छत्रपाल पुत्र विजय सिंह व अमित, छोटू उर्फ सुमित पुत्रगण राकेश निवासीगण चौरंगाहार थाना बाह ने वादिया के पिता व पति के ऊपर जान से मारने की नियत से धारदार हथियारों द्वारा हमला कर दिया। जिससे वादिया के पिता व पति को गंभीर चोटे आ गयी। उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना बाह पर मु0अ0सं0 39/25 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 22.03.2025 को थाना बाह पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त विजय सिंह पुत्र खचेर सिंह निवासी ग्राम चौरंगाहार थाना बाह जिला आगरा को बाह रेलवे
स्टेशन तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
विजय सिंह पुत्र खचेर सिंह निवासी ग्राम चौरंगाहार थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 39/25 धारा 191(2)/191(3)/ 115(2)/352/351(2)/110/105 बीएनएस थाना
बाह कमिश्नरेट आगरा।
पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश चन्द्र गौतम थाना बाह, कमिश्नरेट आगरा।
02. 30नि0 श्री हरिशंकर थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
03. प्रशिक्षु उ0नि0 श्री प्रशान्त कुमार थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
04. का0 आदेश कुमार थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
मीडिया सेल. पूर्वी जोन कमिश्नरेट आगरा।


