थाना बसई अरेला पुलिस टीम व सर्विलांस सेल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा / पूर्वी जोन कमिश्ररेट आगरा द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्रान्तर्गत हुयी चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया व घटनाओं में संलिप्त 06 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार.
अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अंगूठी पीली धातु, 03 अदद आधारकार्ड, 01 अदद मांग का टीका पीली धातु, 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु व 16740/- रुपये बरामद……
दिनांक 29.01.2025 को वादी श्री सूरज द्वारा थाना बसई अरेला पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 17.01.2025 को वादी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आगरा से ग्राम काकड़खेड़ा मे शामिल होने के लिए बस से जा रहा था तो वादी द्वारा बैग पिछली सीट पर रख दिया और खुद बीच वाली सीच पर बैठ गया। जब वादी ने घर पर जाकर अपना बैग चेक किया तो बैग से 01 हार, 01 मांग टीका, 02 झुमके व 01 कमरबंद (सोने के) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना बसई अरेला पर मु0अ0सं0 09/25 धारा 305 (ब) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
(इस खबर को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को किलिक करें )
श्री दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर ट्रस्ट ने निकाली मुकुट अर्पण यात्रा Tv92News
दिनांक 30.01.2025 को वादी श्री सत्यभान सिंह तोमर द्वारा थाना बसई अरेला पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 05.01.2025 को करीब 6.30 बजे वादी अपने परिवार के साथ आगरा से अरनौटा बस द्वारा आया तो वादी की पत्नी का पर्स अरनोटा तिराहे पर गुम हो गया जिसमें 01 मोबाइल रेडमी, 02 रिंग सोने की, 01 मंगलसूत्र सोने का, 02 कानो की बारी सोने
की व बाइक की चाबी, मकान की चाबी, 2500/- रुपये व परिवारजनो के आधार कार्ड थे। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना बसई अरेला पर मु0अ0सं0 10/25 धारा 305 (अ) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 02.02.2025 को थाना बसई अरेला पुलिस टीम व सर्विलांस सेल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा / पूर्वी जोन कमिश्ररेट आगरा द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर 06 अभियुक्तगण को वन विभाग कार्यालय अरनोटा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अंगूठी पीली धातु, 03 अदद आधारकार्ड, 01 अदद मांग का टीका पीली धातु, 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु व 16740/-रुपये बरामद हुये। उक्त बरामदा माल के आधार पर उक्त मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
(इस खबर को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को किलिक करें )
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे दिल्ली आप प्रत्यासी प्रवीण कुमार के चुनाव प्रचार में रोड़ शो
✓ पूछताछ का विवरणः-
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा अपना नाम क्रमशः 01. शरीफ पुत्र चुन्ना खां 02. अरसलान पुत्र मुहजम्मि 03. वाहिद हुसैन पुत्र असफाक अली 04. बकील
पुत्र सलीम 05. नाजिम पुत्र बलियद 06. जाहिद पुत्र मुम्मन बताया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामदा माल के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि सभी अभियुक्तगण योजनाबद्ध तरीके से रोडों का चयन कर उस पर चलने वाली प्राइवेट / सरकारी बसों में टिकट लेकर चढ़ जाते हैं। मौका मिलते ही बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान / पैसो की चोरी कर लेते हैं। उक्त माल दिनांक 05.01.2025 व दिनांक 17.01.2025 को आगरा से बसई अरेला आने वाली बसों में बैठे यात्रियों से चोरी किया था। आज दिनांक 02.02.2025 को सभी अभियुक्तगण चोरी करने की फिराक में थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
(इस खबर को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को किलिक करें )
IPS नवनीत सिकेरा एडीजी UP पुलिस ने किया मोशन अकेडमी ताज नगरी,राजपुर ब्रांच का उद्घाटन TV92NEWS
✓ गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
अभियुक्तगण चोरी करने की फिराक में थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
✓ गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
01. शरीफ पुत्र चुन्ना खां निवासी गली नं 02 नगला कोठी थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद।
02. अरसलान पुत्र मुहजम्मि निवासी बीपीएल ग्राउंड नगला कोठी थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद।
03. वाहिद हुसैन पुत्र असफाक अली निवासी कोटरा भदाना थाना एका जिला फिरोजाबाद।
04. बकील पुत्र सलीम निवासी हरदुआ थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात।
05. नाजिम पुत्र बलियद निवासी गनीमतनगर मजरा शाहपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद ।
06. जाहिद पुत्र मुम्मन निवासी गनीमतनगर मजरा शाहपुर थान भोजपुर जिला मुरादाबाद।
✓ बरामदगी की विवरण –
01. 02 अदद अंगूठी पीली धातु ।
02. 03 अदद आधारकार्ड ।
03. 01 अदद मांग का टीका पीली धातु।
04.01 जोड़ी झुमकी पीली धातु ।
05. 16740/- रुपये।
✓ आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 09/25 धारा 305 (ब)/317 (2) थाना बसई अरेला, कमिश्नरेट आगरा।
मु0अ0सं0 10/25 धारा 305 (अ)/317(2) थाना बसई अरेला, कमिश्नरेट आगरा।
✓ पुलिस टीम का विवरणः-
01. थानाध्यक्ष श्री अभिषेक तिवारी थाना बसई अरेला, कमिश्नरेट आगरा।
02.30नि0 श्री जैकेब फर्नाडिस प्राभारी सर्विलांस सेल पुलिस कमिश्नरेट आगरा।
03.30नि0 श्री गौरव बाल्यान प्रभारी सर्विलास सेल पूर्वी जोन कमिश्नरेट आगरा।
04.30नि0 श्री नीरज त्रिपाठी, उ0नि0 श्री कृपाशंकर व उ0नि0 श्री योगेश कुमार थाना बसई अरेला, कमिश्नरेट आगरा।
05. प्रशिक्षु उ0नि0 निर्देश कुमार, प्रशिक्षु उ0नि0 आशीष रावत, प्रशिक्षु उ0नि0 मयंक गुप्ता, प्रशिक्षु उ0नि0 सचिन तोमर व प्रशिक्षु म0उ0नि0 भावना त्यागी थाना बसई अरेला, कमिश्नरेट आगरा।
06.है0का0 अरुण कुमार, है०का0 मोहित, है०का० रोहित, का0 अभिषेक यादव, का0 शुभम, का० आशीष व का० कुलदीप शर्मा सर्विलांस सेल पुलिस कमिश्नरेट आगरा।
07.है0का0 ऋषिपाल सिंह, है०का0 महेन्द्र सिंह, है०का०संदीप, का०शुभम, का0 पंकज
कुमार, का0 अजय सिंह सर्विलांस सेल (पूर्वी जोन) कमिश्नरेट आगरा।
08. का0 कुँवरपाल व का0 कौशल थाना बसई अरेला कमिश्नरेट आगरा।


