गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर गुरु महाराज जी के आगे अरदास कर प्रेस वार्ता TV92News

Spread the love

316 श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का गुरुता गद्दी दिवस गुर पूरब कीर्तन समागम अमृत संचार

गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर गुरु महाराज जी के आगे अरदास कर
प्रेस वार्ता में पत्रकार साथियों को समागम की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा मुख्य सेवादार प्रधान हरपाल सिंह समूह प्रबंधक कमेटी ने बताया
हाजिर नाजिर गुरु धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का 316 वा गुरता गद्दी दिवस बड़े ही श्रद्धा भावना के साथ गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर
गुरुद्वारा साहब कोठी नंबर 23 माल रोड आगरा पर मनाया जाएगा धार्मिक समागम में पंथ के प्रसिद्ध महान कथा वाचक कीर्तनये जत्थे हाजिरी भरेंगे
2,11,2024 दिन शनिवार शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर अमृतमई गुरवाणी कीर्तन की हाजिरी भाई लवजीत सिंह अमृतसर वाले,वीर अर्शदीप सिंह हजूरी रागी
3,11,2024 सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक गुरुद्वारा शहीद नगर विभव नगर पर गुरमत विचार गुरवाणी कीर्तन की हाजिरी भाई साहब भाई सरबजीत सिंह (लुधियाना वाले) वह भाई साहब भाई सरबजीत सिंह
( पटना वाले )
विशेष गुरमत दीवान
3,11.2024 शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक गुरुद्वारा साहिब कोठी नंबर 23 माल रोड आगरा पर अमृत की वर्षा गुरबाणी कीर्तन गुरमत विचार से संगतो को निहाल करेंगे भाई साहब भाई सरबजीत सिंह लुधियाना वाले भाई साहब भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब वाले
5,11,2024 दिन मंगलवार अमृत संचार सुबह 7 से 11:00 बजे तक गुरुद्वारा शहीद नगर विभव नगर पर
अमृतसंचार के लिए श्री अकाल तख्त साहिब से पांच प्यारों जी की सरपरस्ती में
ककारों की निष्काम सेवा श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से होगी

 

Tv92 न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें साथी बैल आइकन दबाना ना भूले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी खबर देखें

https://www.youtube.com/@tv92news6

खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9457277319

 

 

अपरांत अमृतमई गुरबाणी कीर्तन सुखमनी सेवा सभा के भाई वीर महेंद्र पाल सिंह द्वारा
संग़तो को निहाल करेंगे गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर प्रबंधक कमेटी साध संगत के सहयोग द्वारा बहुत ही श्रद्धा भावना से मनाया जा रहा गुरपुरब समागम
गुरु रूप संगत के चरणों में दोय हाथ जोड़ विनती परिवार सहित समागमों में हाजिरी भरकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह जी का विशेष सहयोग सभी धर्म प्रेमियों के लिए गुरु का अटूट लंगर बरतेगा गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर कमेटी जरूरत मंद बच्चों की पढ़ाई जरूरतमंदों के लिए दवाई तीर्थ यात्रियों के दर्शन कर लंगर सेवा मेडिकल कैंप के साथ अनेकों धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं

प्रेस वार्ता मुख्य रूप से राजू सलूजा,हरपाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी,मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंह ओबेरॉय, इंद्रजीत सिंह वाधवा, हरजीत सिंह भसीन,आज्ञा सिंह, देवेंद्र सिंह जुल्का, सुरेंद्र सिंह लवली, रविंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह लाडी, हरजिंदर सिंह, प्रमोद अरोड़ा, सनी पूरी,हरविंदर कौर, हरजिंदर कौर,चांदनी भोजवानी,कृपाल सिंह,सन्नी सिंह,हर्षिल आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *