आगरा महाराजा अग्रसेन सेवासदन में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का हुआ आयोजन* *25 स्कुल के 80 बच्चो को मिली चार से सात हज़ार रुपए तक की छात्रवृत्ति Tv92News

Spread the love

 

आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन की ओर से शिक्षा सहायता समिति अंतर्गत जरूरतमंद स्कूली बच्चो को छात्रवृति वितरित की गयी। बाल दिवस पर आयोजित समारोह में शहर के करीब दो दर्जन स्कूलों के बच्चे लाभार्थी बने। शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त एस. नैयर अली नज़मी ने दीप प्रवज्जलित कर किया।

शिक्षा सहायता समिति चेयरमैन रवि अग्रवाल ने कहा कि शहर के प्रतिभाशाली जरूरतमंद 25 स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा चयनित के करीब 80 बच्चो को चार से सात हज़ार रुपए तक की छात्रवृत्ति समिति द्वारा प्रदान की गयी। साथ ही बच्चो की शिक्षा में कोई अवरोध ना आये उसके लिए हर संभव मदद का विश्वास दिलाया।

महाराजा अग्रसेन सेवासदन में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का हुआ आयोजन*

*25 स्कुल के 80 बच्चो को मिली चार से सात हज़ार रुपए तक की छात्रवृत्ति*

*प्रधान आयकर आयुक्त एस. नैयर अली नज़मी ने किया चेक का वितरण*

प्रधान आयकर आयुक्त एस. नैयर अली नज़मी ने छात्रवृत्ति हेतु चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को जीवन में किये गए संघर्षों से स्वयं को प्रत्येक चुनौती के साथ दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में उपलब्ध सभी सुविधाओं का उपयोग कर विद्यार्थियों को आगे बढऩे और पढाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने कि महत्वता पर समझाया। संचालन महासचिव राजेश कुमार अगव्राल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ओमकारनाथ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कौशल किशोर सिंघल, अतुल बंसल, आकाश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *