z प्यारी गौ माताओ के बीच श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी की रही धूम
श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज आगरा पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम संत शिरोमणि स्वामी लीला शाह जी की तपोभूमि श्री कृष्ण गौशाला भव्य अलौकिक सजावट फूल बंगला मनोहारी (ठाकुर जी की झांकी) ने सब का मन मोह आज का पावन बड़ा हिंदू त्यौहार पर भाद्र पक्ष के महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर भक्तों ने बहुत ही धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव कान्हा की प्यारी दुलारी सैकड़ो गौ माताओ के बीच श्री कृष्ण उत्सव मनाया ठाकुर जी की मनोहारी झांकी के सभी भक्तों ने भावपूर्वक दर्शन कर झूला-झूला कर अपने आप को धन्यधान माना 
संगीतमय भजन संध्या में हेमंत सिकरवार एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा एक के बाद एक भगवान कृष्ण की लीलाओं के भजन का वर्णन किया
, बृज में उमंग खेल ग्वालो के संग राधा रानी संग रास रचईया प्यारो प्यारो सो बंशी बजईया छोटो छोटो सो कृष्ण कन्हैया,,, फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी,,, जो है अलबेला मद नैनों वाला जिसकी दीवानी बृज की हर बाला वो कृष्णा है वह कृष्णा है,,,, भक्ति गीतों ने सभी को मंत्र मुक्त किया कृष्ण कन्हैया की जय जयकार हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ सभी ने जन्माष्टमी के त्यौहार पर खुशियों का आनंद लिया इस शुभ अवसर पर वंशिका ख्यानी, रिया खत्री,दिवाशी खत्री, दीक्षिका ख्यानी द्वारा दोनों मंदिरों में रंगोली सजाई गईं I
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी,मनीष हरजानी,हरीश होतचंदानी, जे के मदनानी,समाजसेवी श्याम भोजवानी, भगवान आवतानी, सुनील कर्मचंदानी,जीतू तुलसानी,आशु मूलचंदानी,घनश्याम हेमलानी,पंडित विष्णुशुक्ला,लता भक्तयानी,चांदनी भोजवानी,रिया हरजानी, गौशाला के समस्त स्टाफ व ग्वाले आदि उपस्थित रहे I


