डॉलीज़ पब्लिक इंटर कॉलेज मैं छात्र कैबिनेट ने ली शपथ
आज डॉलीज़ पब्लिक इंटर कॉलेज द्वारा इन्वेस्टीचर सेरेमनी का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीके मित्तल वह इस गेस्ट ऑफ ऑनर डायरेक्टर श्रीमान मनीष कुमार मित्तल रहे
विद्यालय अध्यक्ष श्री वी.के. मित्तल , डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल , श्रीमती रीना जालान , डॉ. स्वाति चंद्रा
व साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती नूपुर सिंघल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि द्वारा फीता काटकर , माता सरस्वती व विद्यालय संस्थापक श्रीमान एन.सी. मित्तल व श्रीमती मीरा मित्तल जी की स्मृति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई।कार्यक्रम मैं सभी नवनिर्वाचित केबिनेटों द्वारा परेड करी व अपने दायित्वों की शपथ ली।विद्यालय द्वारा नर्व निर्वाचित हेड बॉय प्रजल कुमार शिवहरे हेड गर्ल साक्षी अग्रवाल , डिसिप्लिन इंचार्ज कनक कुमारी – लव वर्मा, इलेक्ट्रिसिटी हेड बॉय सौरभ गुप्ता इलेक्ट्रिसिटी हेड गर्ल पलक बंसल, कल्चरल प्रेसिडेंट कुमकुम धनगर, प्रियांशी वर्मा, खेल कप्तान जगराता कुकरेजा, आलोक परिहार , व हाउस कैप्टन शौर्य राणा, अनन्या सिंह, प्रेम राठौड़ व प्रथम बंसल रहे व साथ ही क्लास मॉनिटरों का भी चयन किया गया।सभी नवनिर्वाचित केबिनेटों को अतिथि द्वारा बैच प्रदान कर व स्कूल का फ्लैग देकर सम्मानित किया गय
व साथ ही सभी केबिनेत्रों द्वारा अपने दायित्वों के लिए शपथ ली गई। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान द्वारा की गई।विशिष्ट अतिथि श्रीमान वीरेंद्र कुमार मित्तल द्वारा बताया गया कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो की सभी छात्रों को इस जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए जिससे वह अपने जीवन में सफल हो पाए।गेस्ट ऑफ़ ऑनर मनीष कुमार मित्तल द्वारा बताया गया हम भारत के नागरिक हैं और हमें इस जिम्मेदारी का बखूबी अहसास होना चाहिए जिससे हम अपने जीवन में निरंतर सफलता पाते रहें क्योंकि भारत के नागरिक का जन्म ही सफलता पाने के लिए हुआ है
व विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि यह विद्यालय द्वारा हर वर्ष कराई जाती है जिसमें अलग-अलग छात्रों को इस जिम्मेदारी को दिया जाता है और देखा जा रहा है कि सभी छात्र इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते आए हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन दिशा गर्ग द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय कोऑर्डिनेटर अलका श्रीवास्तव, शिखा धारा, आकांशा अग्रवाल, गीता कटारिया, ऋचा खंडेलवाल, वंदना, कमलेश, चंद्रशिखा, पलक, निशा, शिवांगी, शिवा, धर्मेश, भूमिका, शिखा, भावना, शालिनी , संध्या, पूनम, प्रियंका, साक्षी, रजनेश, राजीव, सौरभ, चंद्रजीत व नितिन आदि उपस्थित रहे।


