स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट ने की राधाष्टमी पर वृद्धजन सेव,भोजन प्रसादी संग वृद्धाें ने लिया राधारानी के भजनों का आनंद

Spread the love

करें वृद्धों का सम्मान तो स्वयं खुश हो जाएंगे भगवान

− स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट ने की राधाष्टमी पर वृद्धजन सेवा
− भोजन प्रसादी संग वृद्धाें ने लिया राधारानी के भजनों का आनंद
− वृद्धाश्रम की गौशाला में की गयी गौसेवा और लगवाए गए पौधे

आगरा। श्रीकृष्ण की आराध्य शक्ति राधा रानी के प्रेम और सेवा के आदर्शाें को अपनाते हुए स्वास्तिक हैंडराइटिंग वेलफेयर ट्रस्ट ने राधाष्टमी पर वृद्धजन, गौ और पर्यावरण सेवा की।
कैलाश मंदिर रोड, सिकंदरा स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में रहने वाले 350 बुजुर्गों और मानसिक दिव्यांगों के साथ राधाष्टमी उत्सव मनाया। सर्वप्रथम यमुना मैया के तट पर ठाकुर श्रीकृष्ण और राधारानी के चित्र के समक्ष दीपदान किया गया। इसके बाद वृद्धाें के लिए पकवान भाेजन की व्यवस्था की गयी।

 

ट्रस्ट की सदस्याओं ने सभी वृद्धों को भाेजन परोसा और इसके बाद सभी ने राधारानी के भजनों का जमकर आनंद लिया। वृषभान दुलारी राधे रानी…राधे किशाेरी दया करो…जैसे भजनों से वृद्धाश्रम में भक्तिमय माहौल बन गया और मायूस वृद्धों के चेहरों पर अपनत्व की मुस्कुराहट छा गयी।
अध्यक्ष विनीता मित्तल ने बताया कि संस्था हर माह गौ सेवा और पर्यावरण सेवा भी करती है। जिसके अंतर्गत वृद्धाश्रम की गौशाला में चारे की व्यवस्था की गयी और परिसर में 11 छायादार और फलदार पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता मित्तल, सचिव श्रुति दास, कोषाध्यक्ष रुचि सिंघल, पल्लवी अग्रवाल, रेनू सिंह, गीता सैनी, शिखा गौतम, तनु गुप्ता, मधुलिका सिंह, निधि गाबा, अंजली अग्रवाल, एकता अग्रवाल, आकृति अग्रवाल, ज्योतिषा मित्तल आदि उपस्थित रहीं।

फोटो, कैप्शन− रामलाल वृद्धाश्रम में राधाष्टमी के अवसर पर भोजन सेवा करतीं स्वास्तिक हैंडराइटिंग वेलफेयर ट्रस्ट की सदस्याएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *