पवित्रा एकादशी पर फलों के बगीचे में झूला झूले श्याम बाबा, दर्शन पाकर निहाल हुए भक्त
− श्रावण मास की पवित्रा एकादशी पर श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में झूला महोत्सव आयोजित
− भजन संध्या में अनूप गोयल के स्वरों पर झूमे भक्त, श्रंगार देख आविभूत हुए भक्त
आगरा। श्याम बाबा तेरे दर पर आए हैं दिवाने, तेरे दर्शन कर सब दुख दूर हुए पुराने…मन में अरदास, नेत्रों में दर्शनों की आस लिये श्याम बाबा के दर पहुंचे भक्त।
शुक्रवार को पवित्रा एकादशी के अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में झूला महोत्सव मनाया गया। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित झूला महोत्सव के अन्तर्गत श्याम बाबा को फूलों के बगीचे के मध्य चांदी के हिंडोले में पधराया गया। अपने आराध्य के दिव्यता पूर्ण दर्शनों के लिए पूरे दिन भक्तों का ज्वार उमड़ता रहा। भजन संध्या में अनूप गोयल के स्वरों पर भक्त जमकर झूमे।
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि श्रावण मास की पवित्रा एकादशी पर मनोकामना पूर्ण करने वाली है। इस दिन श्याम बाबा के दर्शन करने से पुण्य फल प्राप्त होता है। 
सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि श्रावण मास में मंदिर परिसर में बने शिवालय में 108 रुद्राभिषेक का संकल्प 19 अगस्त को पूर्ण हो रहा है। इस दिन महादेव को चांदी का मुकुट अर्पित होगा। रुद्राभिषेक की सेवा संस्थापक ट्रस्टी हेमेंद्र अग्रवाल और सीमा अग्रवाल की होगी।
कोषाध्यक्ष विकास गोयल और विपिन बंसल ने बताया कि झूला महोत्सव में श्रंगार सेवा सचिन अग्रवाल की ओर से रही।
फोटो, कैप्शन− जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में पवित्रा एकादशी पर फलों के बगीचे के मध्य चांदी के हिंडोले में हुए श्याम बाबा के विशेष दर्शन।


