भिन्न-भिन्न जगहों से मोबाइल फोन चोरी करने की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त को चोरी के 15 मोबाइल फोन के साथ थाना सिकंदरा पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार………
दिनांक 08.10.2024 को वादी द्वारा थाना सिकंदरा पर सूचना दी गयी कि वादी व उसका दोस्त एक बलवंत नगर में किराये के मकान में रहते है दिनांक 24/25.09.2024 को वादी व उसका दोस्त अपने-अपने कमरे में सो रहे थे कि देर रात किन्ही अज्ञात चोर वादी का एक मोबाइल फोन व वादी के दोस्त के कमरे से 02 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 08.10.2024 को थाना सिकंदरा पर मु0अ0सं0 647/2024 धारा 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 11.10.2024 को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त/चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मोबाइल फोन चोरी करने वाले अभियुक्त को बाबरपुर मोड़ की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 15 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के (चोरी के) बरामद हुए। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस की बढौत्तरी की गयी।
पूछताछ का विवरणः-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त तोफिक से बरामद मोबाइल फोन के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि बरामद 03 मोबाइल फोन उसने दिनांक 24/25.09.2024 की रात को बलवंत नगर में 02 कमरों में घुसकर चोरी किये है बरामद 12 अन्य मोबाइल फोन एत्माद्दौला क्षेत्र व अन्य जगहों से भिन्न-भिन्न तारीखों में चोरी किए है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
तोफिक अब्बास पुत्र नौसेअली अब्बास निवासी गौतम नगर सौनी स्कूल के पास थाना एत्माददौला जिला आगरा।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
01. मु0अ0सं0 647/2024 धारा 305 (ए)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना सिकंदरा कमिश्नरेट आगरा।
02. मु0अ0सं0 907/2019 धारा 323/354/452 भादवि थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा। 03. मु0अ0सं0 360/2024 धारा 333/351(2)/352 बीएनएस थाना एत्माद्दौला कमिश्नरेट आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
15 मोबाइल फोन (चोरी के), जिनमें 06 मोबाइल फोन सेमसंग कंपनी, 03 मोबाइल फोन ओप्पों, 01 मोटरोला, 01 मोबाइल फोन रेडमी, 01 रियलमी, 01 विवो, 01 आईटेल, 01 मोबाइल फोन टेक्नों कंपनी का।
पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा थाना सिकंदरा कमिश्नरेट आगरा।
02. 30नि0 राजकुमार व्यास थाना सिकंदरा कमिश्नरेट आगरा।
03. का0 अजय कुमार थाना सिकंदरा कमिश्नरेट आगरा।
04. का0 विकास कुमार थाना सिकंदरा कमिश्नरेट आगरा।


