मिठाई की दुकान में नकबजनी कर दुकान में रखी मूर्तीयां, दान पेटीका व गल्ले में रखे रूपये चोरी करने वाले अभियुक्त को थाना मंटोला पुलिस टीम द्वारा किया
गया गिरफ्तार……..
दिनांक-20.01.2025 को वादी द्वारा थाना मंटोला पर सूचना दी गयी कि वादी की मिठाई की दुकान सदर भट्टी चौराहे पर है, दिनांक-19/20.01.2025 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा वादी की दुकान का ताला तोड़कर दुकान से चांदी की मूर्तिया, गाय की दान पेटी, गल्ले से करीब 9000/- रुपये व कुछ कागजात चोरी कर ले गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंटोला पर दिनांक-20.01.2025 को मु0अ0सं0-02/2025 धारा-331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 22.01.2025 को थाना मंटोला पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गश्त/वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दुकान से रूपये और मूर्ती चोरी करने वाले अभियुक्त कार्तिक उर्फ छोटू को महावीर नाला वाली गली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 04 मूर्तियां (चोरी की) व रू0-4,979/- बरामद हुए। उपरोक्त बरामदगी के आधार थाना मंटोला पर पंजीकृत
अभियोग 02/25 में धारा 317 (2) बीएनएस की बढौत्तरी की गयी।
पूछताछ का विवरण
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक उर्फ छोटू से बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक 19/20.01.2025 की रात में सदर भट्टी चौराहे के पास एक मिठाई कि दुकान में उसने नकबजनी कर चोरी की थी, जिसमें दुकान से मूर्तिया और रुपये चुराये थे और वह मूर्तियों को मैं बाजार में बेचने के लिये जा रहा था बरामद मूर्तियां और रूपये उसी चोरी से सम्बन्धित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
कार्तिक उर्फ छोटू पुत्र विरजो जाटव निवासी- मोती कटरा सब्जी मंडी थाना एम०एम० गेट कमि० आगरा।
आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0-35/2023 धारा-380/411/457 भादवि थाना एम०एम० गेट आगरा।
02. मु0अ0सं0-107/2023 धारा-380/411/457 भादवि थाना मंटोला, आगरा।
03. मु0अ0सं0-32/2024 धारा-380/411/457 भादवि थाना नाई की मण्डी, आगरा। 04. मु0अ0सं0-02/2025 धारा-331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना मंटोला आगरा।
बरामदगी का विवरण
01.04 मूर्तिया (चोरी की)।
02. रू0 4,979/-1
पुलिस टीम का विवरण-
01. प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा थाना मंटोला, कमिश्नरेट आगरा।
02. 30नि0 अवधेश सिंह थाना मंटोला, कमिश्नरेट आगरा।
03. उ०नि० प्रशिक्षु अक्षय कुमार थाना मंटोला, कमिश्नरेट आगरा।
04. उ०नि० प्रशिक्षु आदित्य कुमार थाना मंटोला, कमिश्ररेट आगरा।
05. उ०नि० प्रशिक्षु रजत पवार थाना मंटोला, कमिश्ररेट आगरा।
06. है0का0 रमेश चन्द्र थाना मंटोला, कमिश्नरेट आगरा।


