12.10.2024
नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने वाले अभियुक्त को थाना मण्टोला पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार………
दिनांक 09.10.2024 को वादिया द्वारा थाना मंटोला पर सूचना दी गयी कि वादिया 16 वर्षिय नाबालिग बालिका है और कुछ समय पहले आगरा अपने जीजा के घर पर रहती थी, आगरा निवासी साहिल नाम का लडका वादिया के साथ छेड़छाड करता था और अश्लील फब्तिया कसता इस बात से तंग आकर वादिया अपने घर अलीगढ चली गयी। साहिल दो माह पूर्व अलीगढ़ आया और वादिया से कहा कि यदि उसने साहिल से शादी नहीं की तो वह उसके ऊपर तेजाब डालकर जिंदा जला देगा। इस सम्बन्ध में दिनांक 09/10/2024 को प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मण्टोला पर मु0अ0सं0 67/24 धारा 74/296/351(3) BNS व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 12.10.2024 को थाना मंटोला पुलिस टीम द्वारा गश्त/चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त साहिल को मदिना तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
साहिल पुत्र मौ० शबाव निवासी टीला अजमेरी खाँ मेवाती मस्जिद थाना मण्टोला कमिश्नरेट
आगरा
Tv92 न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें साथी बैल आइकन दबाना ना भूले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी खबर देखें
https://www.youtube.com/@tv92news6
खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9457277319
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
01. मु0अ0सं0 67/24 धारा 74/296/351(3) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना मण्टोला
कमिश्नरेट आगरा
02. मु0अ0सं0 99/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना मण्टोला कमिश्नरेट आगरा
पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा थाना मण्टोला कमिश्नरेट आगरा।
02. 30नि0 अबधेश सिंह थाना मण्टोला कमिश्नरेट आगरा।
03. प्र०उ0नि0 देश दीपक मिश्रा थाना मण्टोला कमिश्नरेट आगरा।
04. प्र0उ0नि0 अजय कुमार सरोज थाना मण्टोला कमिश्नरेट आगरा
05. है०का0 रमेशचन्द्र थाना मण्टोला कमिश्नरेट आगरा।
06. का0 सौरभ यादव थाना मण्टोला कमिश्नरेट आगरा।


