थाना बरहन क्षेत्रान्तर्गत बच्चा पुलिया के पास हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण को थाना बरहन पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार Tv92news

Spread the love

थाना बरहन क्षेत्रान्तर्गत बच्चा पुलिया के पास हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण को थाना बरहन पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

प्रकरण

दिनांक 12.07.2024 को थाना बरहन पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 11.07.2024 की रात में वादी की मोटरसाइकिल बच्चा पुलिया सड़क पर कछुआ आ जाने से फिसल गई थी जिससे वह गिर गया तथा बेहोश हो गया था तथा उसके पास से 01 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल (Android) व जेब में रखे रु0 4500/- चोरी कर लिये। इस सम्बन्ध में थाना बरहन पर मु0अ0सं0 139/2024 धारा 303 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

दिनांक 17.08.2024 को थाना बरहन पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नंगला धौकल बंबा से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल (चोरी की हुई) व रु0 2000/- बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

पूछताछ का विवरण:-

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो बताया कि दिनांक 11.07.2024 को पुष्पेन्द्र यादव उर्फ जीते, रजनेश यादव व मोहित यादव तीनों लोग उनके ही गांव के रहने वाले दोस्त की शादी में ग्राम खुशालपुर थाना बरहन आये हुए। थे । वह लोग खुसालपुर के आसपास के क्षेत्र में घूम रहे थे तभी रात में लगभग 22.30 बजे रेलवे पुल के पास एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ था तथा 01 मोटरसाइकिल भी उसके पास गिरी पड़ी थी उनके मन में लालच आ गया उन्होनें मोटरसाइकिल उठा ली उनके एक साथी मोहित यादव ने पड़े व्यक्ति की जेब से 4500/-रूपये व 01 सैमसंग का मोबाइल निकाल लिया। चोरी किए गये रूपये उन तीनों लोगों ने आपस में बाँट लिये जो मोज-मस्ती में खर्च हो गये। चोरी किए हुए मोबाइल को उन लोगों ने अवैध नारायण उर्फ सन्नी को दे दिया था जो बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-

1. पुष्पेन्द्र यादव उर्फ जीते पुत्र सौराज सिंह निवासी करभना थाना ताजगंज आगरा। 2. रजनेश यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी करभना थाना ताजगंज आगरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *