थाना फरह क्षेत्र में ग्रामीण बैंक के पीछे 65 वर्षीय चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे में मिली लाश पुलिस जुटी जांच में TV92News

Spread the love

थाना फरह क्षेत्र में ग्रामीण बैंक के पीछे 65 वर्षीय चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे में मिली लाश पुलिस जुटी जांच में

मथुरा से ब्यूरो
अरुण कुमार चौधरी की खास रिपोर्ट

 

थाना फरह की ग्रामीण बैंक शाखा के पीछे किराए पर रह रहे एक मजदूर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई जानकारी तब लगी जब सोमवार की सुबह बैंक कर्मी बैंक खोलने पहुंचे तो चौकीदार नहीं दिखा बैंक के पीछे बने कमरे में जाकर देखा तो कल्याण पुत्र मोहन निवासी नर्सीपुरम टाउनशिप निवासी मजदूर का शव कमरे में मिला सूचना पर पहुंचे नरसी विहार निवासी नितेश कुमार ने बताया कि यह मजदूर काफी समय से उनके यहां काम किया करता था जिनका एक मकान फरह में है काफी समय से मजदूर इन्हीं के यहां चौकीदारी और मजदूरी का काम किया करता था तथा बैंक के पीछे कमरे में रह रहा था नीतीश ने बताया कि काफी समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी प्रथम दृष्टया यह लगता है की तबीयत खराब होने से उसकी दो दिन पहले मौत हो चुकी जानकारी यू नहीं लग सकी की दो दिन सरकारी छुट्टी होने से बैंक में आवागमन बंद रहा सोमवार की सुबह जानकारी लगी तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को जानकारी दी सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *