युवक को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल करने की घटना का मुख्य आरोपी 24 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार Tv92News

Spread the love

युवक को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल करने की घटना का मुख्य आरोपी 24 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार…

पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त घायल (पैर में लगी गोली) घायल अभियुक्त के अन्य 04 साथियों को भी किया गया गिरफ्तार…

दिनांक-20.06.2025 को वादिनी द्वारा थाना कमलानगर पर सूचना दी गयी कि दिनांक-19/20.06.2025 की रात्रि को वादिनी का पुत्र घर के बाहर बैठा था, तभी अचानक मोटर साइकल से मुकुल पारासर उर्फ एलविस पुत्र मोनू पारासर अपने साथियों के साथ आया और सभी ने एक राय होकर वादिनी के पुत्र को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिससे वादिनी के पुत्र के हाथ में एक गोली लग गयी, जिससे वह घायल हो गया, सभी अभियुक्त जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कमलानगर पर मु0अ0सं0-95/2025 धारा-191(2)/191(3)/190/109/351(3)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

फायरिंग कर युवक को घायल करने तथा क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कमलानगर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। दिनांक-20.21/06.2025 की रात्रि को थाना कमलानगर पुलिस टीम द्वारा गश्त/चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी- एल्विश उर्फ मुकुल पाराशर पुत्र मोनू उर्फ हिमांशु पारासर को पुलिस मुठभेड़ में यमुना फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी संयमित जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी, अभियुक्त को घायल अवस्था में पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त का एक साथी- भोलू उर्फ इमरान पुत्र फरीद खां उर्फ फरीदो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध असला मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर की गयी

फायरिंग के सम्बन्ध में थाना कमला नगर पर मु0अ0सं0-97/25 धारा-109(1) बीएनएस (पुलिस मुठभेड) व धारा-3/25/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

घटना के मुख्य अभियुक्त- एल्विश उर्फ मुकुल पाराशर के अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु अन्य पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त- समीर केन पुत्र राजेन्द्र, प्रियांशु दिवाकर पुत्र जगदीश दिवाकर, अर्जुन राठौर पुत्र स्व० मुकेश राठौर व शिव शाक्य उर्फ मनवा पुत्र खुबीराम को पुष्पाजंली सिटी के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरणः-

अभियुक्त- एल्विश उर्फ मुकुल पाराशर ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि दिनांक-19.06.2025 की रात को अभियुक्त ने अपने साथियों समीर पुत्र राजेन्द्र, भोलू उर्फ इमरान, अर्जुन राठौर पुत्र मुकेश राठौर, प्रियांशु दिवाकर पुत्र जगदीश दिवाकर व शिवा शाक्य उर्फ मनुआ पुत्र खूबीराम के साथ मिलकर बरामद तमंचे से एक युवक को गोली मारी थी और बरामद मोटरसाइकिल से भाग गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01. एल्विश उर्फ मुकुल पाराशर पुत्र मोनू उर्फ हिमांशु पारासर निवासी- एमआईजी शास्त्रीपुरम थाना सिकन्दरा आगरा हाल पता रुकमनी बिहार कालोनी थाना मलपुरा, आगरा।

02. समीर केन पुत्र राजेन्द्र निवासी- खन्दारी लायर्स कालोनी थाना न्यू आगरा, आगरा।

03. प्रियांशु दिवाकर पुत्र जगदीश दिवाकर निवासी- टी0सी0 चन्द्रा स्कूल के पास थाना कमला नगर, आगरा।

04. अर्जुन राठौर पुत्र स्व0 मुकेश राठौर निवासी- लोहिया नगर महावीर का बाडा थाना कमला नगर, आगरा।

05. शिव शाक्य उर्फ मनवा पुत्र खुबीराम निवासी- टी0सी0 चन्द्रा स्कूल के पास थाना-कमला नगर, आगरा।

वांछित अभियुक्त का विवरण:-

भोलू उर्फ इमरान पुत्र फरीद खां उर्फ फरीदो निवासी रजवाडा बल्केश्वर थाना कमलानगर आगरा

आपराधिक इतिहास का विवरणः-

अभियुक्त – एल्विश उर्फ मुकुल पाराशरः-

01. मु0अ0सं0-95/2025 धारा-191(2)/191(3)/190/109/351(3)/3(5) बीएनएस थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा ।

 

02. मु0अ0सं0-97/25 धारा-109 (1) बीएनएस (पुलिस मुठभेड) व धारा-3/25/27 आयुध अधिनियम थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

03. मु0अ0सं0-249/22 धारा-504/506 भादवि थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

04. मु0अ0सं0-425/22 धारा-147/148/149/323/336/387/504/506 भादवि थाना न्यूआगरा, कमिश्नरेट आगरा।

05. मु0अ0सं0-230/22 धारा-336/504/506 भादवि थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

06. मु0अ0सं0-25/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

07. मु0अ0सं0-281/23 धारा-506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

08. मु0अ0सं0-147/24 धारा-109/351(3) बीएनएस व धारा-3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

09. मु0अ0सं0-122/24 धारा-354/506 भादवि0 थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

10. मु0अ0सं0-40/25 धारा-115(2)/351(2) बीएनएस थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

अभियुक्त- समीर केन, प्रियांशु दिवाकर, अर्जुन राठौर व शिव शाक्य उर्फ मनवाः-

मु0अ0सं0-95/2025 धारा-191(2)/191(3)/190/109/351(3)/3(5) बीएनएस थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

बरामदगी का विवरणः-

01.01 अवैध असला मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर ।

02.01 मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त)।

पुलिस टीम का विवरणः-

01. थानाध्यक्ष निशामक त्यागी, थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा।

02. 30नि0 प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी बल्केश्वर, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

03. उ0नि0 विनोद कुमार, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

04. उ0नि0 अमित कुमार, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

05. 30नि0 विकास कुमार, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

06. उ0नि0 संदीप कुमार, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

07. 30नि0 शिवम शर्मा, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

08. 30नि0 अंकित कुमार, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

09. 30नि0 निशान्त ढाका, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

10. हे0का0 महेश चन्द, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

11. का0 रौनक अली, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

12. का0 अंकित कुमार, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

13. का0 सौरभ, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

14. का0 शेखर मलिक, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

15. का0 चितवन राणा, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *