थाना खेरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत घर में घुसकर लूट करने वाली घटना को मात्र 24 घण्टे में सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों व 01 बाल अपचारी (पुलिस अभिरक्षा में) को थाना खेरागढ़, एस0ओ0जी0/सर्विलांस (पश्चिमी जोन) की संयुक्त पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार,
कब्जे से 01 कंगन, 02 अंगूठी (पीली धात्) व रु0 2000/- सहित अन्य सामान बरामद ….
प्रकरण
दिनांक 30.12.2024 को थाना खेरागढ़ पर वादी श्री भूपेश सिंघल पुत्र श्री गिर्राज किशोर सिघंल निवासी नगला उदैया रोड खेरागढ़ द्वारा, दिनांक 29.12.2024 को अभियुक्तों द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी की पत्नी से तंमचे के बल पर घर में बन्द कर, जेवरात व रूपये की लूट कर ले जाने तथा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने के संबध में तहरीर दी गई। इस संबध में दिनांक 30.12.2024 को थाना खेरागढ़ पर मु0अ0सं0 237/2024 धारा 309(4)/333/127(2)/351 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त घटनाओं के सफल अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना खेरागढ़ पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस क्रम में दिनांक 30.10.2024 को थाना खेरागढ़ पर गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों व 01 बाल आपचारी को कुशियापुर राजस्थान बार्डर से क्रमशः गिरफ्तार व पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 कंगन, 02 अंगूठी (पीली धातु), रु0 2000/-, 01 पैन ड्राइव, 01 पर्स, 01 आधार कार्ड बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) की वृद्धि की गयी।


