ताज से बिछड़ी 70 वर्षीय महिला पर्यटक को ताज सुरक्षा पुलिस ने चंद मिनटों में खोजकर परिजनो से मिलाया

Spread the love

ताज से बिछड़ी 70 वर्षीय महिला पर्यटक को ताज सुरक्षा पुलिस ने खोजकर परिजनो से मिलाया
======================(आगरा) 26 अगस्त 2024 कर्नाटक राज्य से ताजमहल देखने आए समूह से 70 वर्षीय महिला पर्यटक रतना दडेंन ताजमहल के अंदर से लगभग 4:00 बजे अपने ग्रुप से बिछड़ गई उस समय काफी तेज बारिश हो रही थी जिसके कारण पर्यटक इधर-उधर वारिस से बचने के लिए खड़े हो गए वारिस कम होने पर वह गलती से पूर्वी गेट से ताजमहल के बाहर चली गई जबकि उनके अन्य साथी पश्चिमी गेट से बाहर आ गए उनके बिछड़ने की सूचना ग्रुप के साथियों द्वारा पश्चिमी गेट पर नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को दी गई सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री तिलक राम भाटी के निर्देशन में तत्काल सीसीटीवी फुटेज रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज के माध्यम से 30 मिनट के अंदर खोज कर ग्रुप के साथियों से मिलाया गया आगरा पुलिस के सहयोग से प्रसन्न होकर पर्यटकों ने आभार व्यक्त किया ।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शिवराज सिंह
मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार
मुख्य आरक्षी संजय कुमार
महिला मुख्य आरक्षी मरजीना बेगम सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *