प्रकाशनार्थ
शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जनदेव जी की लासानी शहादत को समर्पित
तीन दिवसीय गुरमत समागम 30,31 मई व 1जून 2025 को
गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में तीन दिवसीय समागम के पहले दिन सुबह 7,30 बजे से कीर्तन दरबार सजेगा कीर्तन कीर्तन की हाजिरी भाई जगतार सिंह देहरादून वालो द्वारा उपरांत हजारों राहगीरों के लिए सुबह से देर शाम तक ठंडी लस्सी (छबील) का प्याऊ सुबह 31 मई को सुबह 11 बजे से स्त्री सत्संग की बीवियों द्वारा शहीदी को समर्पित चालीस दिन तक गुरुद्वारा साहिब में हुवे सुखमनी साहिब जी चौपाई साहिब जी के पाठों की लड़ी की सम्पूर्णता अमृतमई गुरबाणी कीर्तन दरबार 1 जून 2025 दिन रविवार को शाम 7:30 बजे से 9:30 बजे तक
अमृतमई गुरबाणी कीर्तन की हाजिरी – भाई साहिब भाई रजिन्दरपाल सिंह (राजू वीर जी लुधियाना वाले) और साथी
तीन दिवसीय समागम में गुरु का अटूट लंगर वरतेगा
गुरु रूप संगतों से बेनती परिवार सहित पहुंचकर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करो
बेनती करता
प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा दशमेश दरबार व सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन


