उमंग उत्साह के साथ तुलसा सालिगराम ब्याह संपन्न
पार्श्वनाथ पंचवटी ताजनगरी पंचवटी परिवार द्वारा
खुशियों का पल किया सांझा सभी पंचवटी परिवार सखियों ने तुलसा का ब्याह सालगराम संग बैंड बाजे ढोल नगाड़े के नाचते झूमते बारातियों का स्वागत पंचवटी परिवार ने किया गया विधि विधान के साथ पंडित गिरीश उपाध्याय ने विवाह की रस्म पूरी कराई साथी सभी बारातियों ने आनंदित होकर दावत का लुत्फ उठाया समस्त पंचवटी परिवार मौजूद रहा
उमंग उत्साह के साथ तुलसा सालिगराम ब्याह संपन्न TV92News


