दिनांक-20.06.2025
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
लोकेशन आगरा रिपोर्ट -अनीस सैफी 
जान से मारने की नीयत से व्यक्ति के साथ मारपीट कर, चाकू मारकर घायल करने वाले 02 अभियुक्तों व 01 बाल अपचारी को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…
दिनांक-19.06.2025 को वादी द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि वादी के भाई की शादी 04 वर्ष पूर्व हुई थी, शादी के बाद से ही वादी के भाई की पत्नी आये दिन घर से चली जाती थी, कई बार समझा बुझा कर घर वापस लाया गया, करीब 08 माह पूर्व वादी की भाभी फिर घर से चली गयी थी, दिनांक-18.06.2025 को वादी के भाई को जानकारी हुई की उसकी पत्नी रशीद निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली के साथ रह रही है, जब वादी का भाई अपनी पत्नी को लेने रशीद के घर गया तो भाई की पत्नी ने घर आने से मना कर दिया। रशीद व रशीद के भाई तथा भाई की पत्नी के पिता-बच्चू, मां व भाई-बिलाल तथा जीशान ने एक राय होकर वादी के भाई के साथ मारपीट की तथा रशीद व बच्चू ने जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक-19.06.2025 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-40/2025 धारा-3(5)/191(2)/191(3)/115(2)/118(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने दिनांक-20.06.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जान से मारने की नियत से व्यक्ति के साथ मारपीट करने तथा चाकू मारकर घायल करने वाले अभियुक्त – अब्दुल हक अंसारी उर्फ वधू, रशीद सलमानी पुत्र जब्बार सलमानी व 01 बाल अपचारी को सिटी स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में धारा-109 (1) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। शेष अभियुक्तों के विरुद्ध विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. अब्दुल हक अंसारी उर्फ वधू पुत्र अब्दुल बालिक अंसारी निवाली- रोशन मोहल्ला सुभाष बाजार थाना कोतवाली, आगरा।
02. रशीद सलमानी पुत्र जब्बार सलमानी निवासी छमछम गली गुदरी मन्सूर बाँ थाना छत्ता, आगरा हाल पता-किराये का मकान माल का बाजार थाना छत्ता, आगरा।
03.01 बाल अपचारी ।
बरामदगी का विवरणः-
01 चाकू (घटना में प्रयुक्त)
अपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु0अ0सं0- 40/2025 धारा-3(5)/191(2)/191(3)/115(2)/118(1)/109(1) बीएनएस
थाना कोतवाली, कमिश्नरेट आगरा।
पुलिस टीम का विवरण-
01. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट आगरा।
02. उ0नि0 मितेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट आगरा।
03. उ0नि0 अनूप सिंह, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट आगरा।
04. 30नि0 सोनू कुमार, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट आगरा।
05. का0 सूरज तोमर, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट आगरा।
06. का0 एकांश शंकर, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट आगरा।


