CRYPTO CURRENCY INVESTMENT के जरिये USDT
अधिक लाभ कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 शातिर अभियुक्तों को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार…
पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के साइबर क्राइम अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यावाही में श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा व श्रीमान पुलिस उपायुक्त नगर जोन के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा द्वारा अवैध CRYPTO CURRENCY INVESTMENT के जरिये USDT में अधिक लाभ कमाने का प्रलोभन देकर WhatsApp व Social Media के प्लेटफार्म व फर्जी बेवसाइट पर वर्चुल अकाउंट बनाकर, विभिन्न खातों में रु0-42,50,000/- की धोखाधड़ी करके पैसे को ट्रासफर कराने वाले 04 अभियुक्त जो दिल्ली, नोएडा व मुजफ्फरनगर के निवासी हैं को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरणः-
थाना साइबर क्राइम, कमिश्ररेट आगरा पर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-59/2025 धारा 318(4)/319(2) 3(5) बीएनएस 2023 व 66 (डी) आई.टी. एक्ट की विवेचनात्मक कार्यवाही से प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को सर्विलांस व मुखबिरखास की सूचना पर साइबर टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये।
अपराध करने का तरीकाः-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने से पूछताछ में बताया कि अभियुक्तगण लोगों से अन्य राज्यों में बैठें साइबर अपराधी संपर्क स्थापित कर चालू खाता लेते थे। जिसके एवज में अच्छा कमीशन देते थे । धोखाधडी में प्रयुक्त चालू खाते में करोडो रूपये का अल्प समय ट्रांजेक्शन हुआ है। उक्त खातों को अन्य राज्यो की पुलिस द्वारा भी फ्रीज कराया गया है। उक्त चालू खातों का संचालन गिरोह के
अन्य सदस्य द्वारा विभिन्न राज्यों में बैठकर करते थे। जिसमें साइबर अपराध के पैसे को आगे ट्रासंफर करते थे। उक्त अपराध को करने हेतु WhatsApp व Social Media (Facebook) का प्रयोग किया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. लखन सिंह पुत्र स्व0 श्री रमेश बाबू निवासी सत्यनारायण मन्दिर, नवी करीम, थाना नवीकरीम पहाडगंज दिल्ली।
02. अनुज कुमार पुत्र श्री प्रकाश कुमार नागर निवासी ग्राम वेदपुरा, थाना ईकोटैक प्रथम, ग्रेटर नोयडा वेस्ट, गौतमबुद्धनगर।
3. तरन कुमार पुत्र सुधीर कुमार निवासी अवध बिहार कालोनी, थाना नई मण्डी, जिला मुज्जफरनगर ।
04. वतन कुमार पुत्र सुधीर कुमार निवासी अवध बिहार कालोनी थाना नई मण्डी, जिला मुज्जफरनगर ।
बरामदगी का विवरणः-
01.03 मोबाइल फोन
02.01 चेकबुक
02.06 लाख रूपये (विभिन्न खातों में) वादी के फ्रीज रूपये।
पुलिस टीम का विवरणः-
01. निरीक्षक समय सिंह, थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा।
02. निरीक्षक रीता यादव, थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा।
03. उ0नि0 भगवान सिंह, थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा।
04. उ0नि0 दीपक, थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा।
05. हे0का0 अनुज कुमार, थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा।
06. हे0का0 रोबिन कुमार, थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा।
07. का0 उमेश मिश्रा, थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा।


