इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने और आपत्तीजनक फोटो और विडियो बनाकर वायरल करने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को महिला थाना पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

Spread the love

इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने और आपत्तीजनक फोटो और विडियो बनाकर वायरल करने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को महिला थाना पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

दिनांक 31.07.2024 को वादिया द्वारा महिला थाना पर सूचना दी गयी कि वादिया इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है, प्रार्थिया के ताऊ की ससुराल फतेहपुर सिकरी में है और ताऊ की ससुराल के घर रके सामने मोहित पुत्र मेवाराम उर्फ मेवा रहता है, जो वादिया के पिता और ताऊ को अच्छे से जानता था और वादिया भी उसे मामा कहती थी एक दिन मोहित वादिया की स्कूल की छुट्टी के समय वादिया के कॉलेज आया और कहने लगा कि वादिया के पिता जी का फतेहपुरसिकरी में एक्सीडेंट हो गया है और वादिया को अपने साथ चलने के लिए कहा वादिया घबराकर उसके साथ चली गयी मोहित वादिया को फतेहपुर सिकरी में जोधाबाई महल के पीछे ले गया और वादिया के साथ मारपीट करने लगा और तमंचा दिखाकर एक होटल में ले गया और वादिया के साथ दुष्कर्म किया और वादिया के आपत्तिजनक फोटो व विडियो भी बना लिये

और कहा कि जब भी वह उसे बुलाएगा तब वादिया को आना पडेगा और कई दिनों तक उसने

वादिया का शोषण किया और जब वादिया ने इसका विरोध किया तब उसने वादिया के फोटो

एवं वीडियो वायरल कर दिये जब वादिया के घर वालों इसके विषय में जानकारी हुई तब दिनांक

29.07.2024 को वादिया के घर वालो ने मोहित के घर जाकर ऐसा न करने के लिए कहा तब

मोहित और उसके परिजनों ने वादिया के परिवार वालों को अभद्र भाषा में बातें करते हुए

धमकाया और विडियो और फोटो और ज्यादा वायरल करने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में प्राप्त

तहरीर के आधार पर दिनांक 31.07.2024 को महिला थाना पर मु0अ0सं0 55/2024 धारा

323/504/506/354/376 भादवि व धारा 66ई, 67ए आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में दिनांक 10.09.2024 को अभियुक्त मोहित को महिला थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

( खबरों को देखने के लिए नीचे दिए गए चैनल के लिंक को किलिक करें चैनल को सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/@tv92news6

 

विवरण:-

 

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी गांव में परचून की दुकान है और वह वादिया को जानता था और लगभग एक

साल से उसका वादिया के साथ सम्बन्ध था और वह वादिया से शादी करना चाहता था लेकिन जब उसे पता चला कि वादिया के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी है और वादिया ने भी अभियुक्त से बात करना बंद कर दिया, तब अभियुक्त ने गुस्से में आकर दिनांक 27.07.2024 को वादिया के आपत्तीजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिये, लेकिन कुछ समय बाद ही उसने जिस ग्रुप में फोटो और विडियो शेयर किये थे उन फोटो और विडियो को ग्रुप से भी डिलीट कर दिया और अपने मोबाइल फोन से भी डिलीट कर दिया था। और जिस मोबाइल नं() से विडियो और फोटो शेयर किये थे वह नं० अभियुक्त ने वादिया के ताऊ के लडके की आईडी पर धोखे से खरीदा था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

मोहित कुमार पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम रसूलपुर थाना फतेहपुर सीकरी आगरा।

आपराधिक इतिहास का विवरणः-

मु0अ0सं0 55/2024 धारा 323/504/506/354/376 भादवि व धारा 66ई, 67ए

आई.टी. एक्ट महिला थाना कमिश्नरेट आगरा।।

पुलिस टीम का विवरणः-

01. प्रभारी निरीक्षक पूनम रानी महिला थाना, कमिश्नरेट आगरा।

02. उ0नि0 रोबिन कुमार महिला थाना, कमिश्ररेट आगरा।

03. का0 अनुपम कुमार महिला थाना, कमिश्ररेट आगरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *