वृक्षारोपण है जलवायु परिवर्तन का कारणट्री मैन ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान ताजमहल के साये वृक्षारोपण है जलवायु परिवर्तन का कारण

Spread the love

वृक्षारोपण है जलवायु परिवर्तन का कारणट्री मैन ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान ताजमहल के साये वृक्षारोपण है जलवायु परिवर्तन का कारण

नगर निगम, आगरा स्वच्छता अभियान 2024 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा किया सुभारंभ

17 September से 2 October तक इस अभियान मैं भाग देकर अपना घर ही नहीं पृथ्वी को स्वच्छ सरकार बनाएगी वादा है बस गंदगी न करें न करने दें

Agra News : आगरा ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-टू के रहने वाले त्रिमोहन मिश्रा और उनके मित्र पंकज शर्मा जो कि आगरा सड़कों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य साथियों के साथ पर्यावरण और जगुरूकता को लेकर अन्य शहरों में अब “ट्री मैन” के नाम से फेमस हैं और बखूबी जानवरों और पक्षियों की आवाज़ निकालते हैं पर्यावरण से बहुत गहरा संबंध है

मनुष्य है इसका जिम्मेदार आइए जाने कैसे
विज्ञान और “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा और उनके मित्र पंकज शर्मा के मुताबिक लोग POP से बनी प्रतिमाएं ,AC, कूलर का और फर्नीचर प्लास्टिक की वस्तुएं, पेट्रोल डीजल के मोटर वाहन, विभिन्न प्रकार की फैक्ट्रियां तथा भट्टियां व अन्य “जिसकी वजह से कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होती है इनका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पेड़ नहीं लगा रहे. बल्कि ईंधन और फर्नीचर की वस्तुएं तथा अन्य साधनों में अपनी जरूरत पूरी करने के लिए लगातार जरूरत से अधिक इनको लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, प्रदूषण, असमय लगातार बारिश और नई नई बीमारियां होती हैं” कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित साधन, इनका जरुरत पढ़ने पर इस्तेमाल करें. ये सभी पर्यावरण के लिये घातक है

विज्ञान और ट्री मैन के मुताबिक :-
“दोबारा उपयोग में लाने वाली वस्तुओं को उपयोग में लाएं और इसके साथ अश्लील मानसिकता सुधारें न करें न करने दें ”

प्रतास्तव: सरकार को भी यमुना, गंगा जैसी नदियां और प्रदूषण को बचाने के साथ साथ मानसिकता सुधारने के लिए उठाने होंगे महत्वपूर्ण कदम

1, भगवान और आस्था से जुड़ी मूर्ति मिट्टी की ही बनाई जाएंगी

2, यमुना और अन्य स्थानों की सफाई के लिए अधिकारी नियुक्त किए जाए हर विभाग की सोशल मीडिया पर लाइव रिपोर्ट की जाए

3, यमुना में गिरने वाले नालों को जल्द से जल्द टेप किया जाए और बचे हुए जल की जलहानी रोकी जाय

4, आम जनता को भी देना होगा योगदान कूड़ा-कचड़ा फैलाने और वातावरण को पर नुकसान पर होगा जुर्माना

5, हर स्थान हर विभाग पर कैमरे की व्यवस्था निरंतर सुधारी जाए और एक वेबसाइट के माध्यम से पब्लिक को एक्सेस की जाए जिससे ऊपरी विभाग को इसकी जानकारी निचले कर्मचारी की करतूत सटीक मिले

6, अश्लीलता भरी विडियोज चाहे अच्छी हो या बुरी इन पर रोक लगा दी जाए जिससे मानसिकता सुधरे जब दिखेगा ही नहीं तो मानसिकता बनी रहेगी
( ये विडियोज हुआ दर्शा कर और होगा करवाती हैं ये रेप का कारण है )

नोट : ये मेरा संदेश मौखिक रूप से जिस मनुष्य को दिखे शेयर और अवेयर करना होगा क्योंकि जनता आपका नेटवर्क अधिक है सभी को समझना होगा अपने भविष्य के लिए अपनी पीढ़ी के लिए

 

https://www.youtube.com/@tv92news6

 

लोगों को करते रहेंगे जागरूक आगरा के “ट्री मैन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *