आगरा -ई-रिक्शा व बैटरी चोरी करने की घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को थाना लोहामण्डी पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार.Tv92News

Spread the love

20.09.2024

आगरा -ई-रिक्शा व बैटरी चोरी करने की घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को थाना लोहामण्डी पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार……

चैनल को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरूर करें घंटी बजाना न भूलें नीचे दिए गए लिंक को किलिक करें

https://www.youtube.com/@tv92news6

 

वादी द्वारा थाना लोहामण्डी पर सूचना दी गयी कि दिनांक 14/15.09.2024 की रात में किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा मेरा ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया है, सीसीटीवी फुटेज देखने पर चोर मेरे ई-रिक्शा को टैम्पों से खींच कर ले जाते हुए दिखाई दिये है। इस सम्बन्ध में वादी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 19.09.2024 को थाना लोहामण्डी पर मु0अ0सं0 170/2024 धारा 302(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

दिनांक 20.09.2024 को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त/चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार ई-रिक्शा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों सोहेल व वीरेंन्द्र को जूता प्रदर्शनी के पास से गिरफ्तार किया गया एंव सोहेल व वीरेंन्द्र की निशादेही के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त विष्णु को उसके घर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से 01 ई-रिक्शा व 10 बैटरी बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2)/317 (5) बीएनएस की बढौत्तरी की गयी।

पूछताछ का विवरणः-

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों सोहेल और वीरेन्द्र ने बताया कि जो ई-रिक्शा उन्होने चोरी की थी उसकी बैटरी निकाल कर ई-रिक्शा को जीआईसी ग्राउंड पर छोड दिया था और उन्होने बैटरी विष्णु को बेच दी। अभियुक्त विष्णु के कब्जे से 10 बैटरी बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01 सोहेल पुत्र अफसर उर्फ लिले निवासी मछली मंडी भरतपुर गेट मथुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा।

02. वीरेंद्र उर्फ वीरू पुत्र ओमप्रकाश निवासी न्यू प्रकाश नगर थाना शाहगंज कमि० आगरा। 03. विष्णु पुत्र पप्पू उर्फ राजा निवासी बलदेव नगर गोवर चौकी थाना ताजगंज आगरा।

आपराधिक इतिहास का विवरणः-

मु0अ0स0 170/2024 धारा 303 (2)/317 (2) 317 (5) बी०एन०एस० थाना लोहामण्डी आगरा।

बरामदगी का विवरणः-

01. 01ई-रिक्शा (चोरी की)।

02. 10 बैटरी (चोरी की)।

पुलिस टीम का विवरणः-

01. थानाध्यक्ष रोहित कुमार थाना लोहामण्डी, कमिश्नरेट आगरा

02. उ0नि0 अक्षय राणा प्र०3०नि० आकाश पूनिया थाना लोहामण्डी कमिश्नरेट आगरा।

03. का0 आर्यन मलिक थाना लोहामण्डी कमिश्नरेट आगरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *