आगरा श्रीश्याम आस्था परिवार आगरा खाटूधाम द्वारा कालिका गौशाला में की गयी सेवा 92 गोवंश गुड़ चना खिलाकर पूजन कर की गयी 21 कुंतल भाेजन की व्यवस्था

Spread the love

 

श्राद्धपक्ष में बीमार गोवंश की सेवा कर कमाया पुण्य

− श्रीश्याम आस्था परिवार आगरा खाटूधाम द्वारा कालिका गौशाला में की गयी सेवा
− 92 गोवंश गुड़ चना खिलाकर पूजन कर की गयी 21 कुंतल भाेजन की व्यवस्था

आगरा। श्राद्धपक्ष में पितरों की आत्मा की संतुष्टि के लिए गौसेवा से बड़ी अन्य कोई सेवा नहीं है। इसी भाव को ध्यान में रखते हुए आवास विकास कॉलोनी स्थित कालिका गौशाला में श्रीश्याम आस्था परिवार आगरा खाटूधाम द्वारा गौवंशों की सेवा की गयी।
शनिवार को संस्था द्वारा गौशाला में आश्रय प्राप्त 92 गोवंशों के लिए 21 कुंतल हरे चारे, चोकर, भूसा, दाल, गुड़ आदि की व्यवस्था की गयी। शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष वंदना मेड़तवाल, प्रीति सोनी, संरक्षक वीरेंद्र मेड़तवाल, संस्थापक अमित अग्रवाल, अध्यक्ष राहुल बंसल, महासचिव आयुष जैन, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, उपाध्यक्ष अजय बंसल और नितेश मई, महामंत्री दिव्य मेड़तवाल ने गौ पूजन कर किया। गौ माता को साड़ी पहनाकर उनके तिलक लगाया गया। महासचिव आयुष जैन ने बताया कि संस्था हर माह गौसेवा करती है किंतु श्राद्धपक्ष में इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है। जितना महत्व श्राद्ध पक्ष में गौग्रास का होता है उतना ही महत्व संपूर्ण गौवंश की सेवा का होता है। गौशाला में आश्रय प्राप्त गौवंश, श्वान, बिल्ली, बंदर घायल या बीमार ही आते हैं। इन्हें यहां सेवा और उपचार के माध्यम से स्वस्थ किया जाता है। गोसेवा के अवसर पर गोपाल सारस्वत, अंश हरीश पंजवानी, मोहित भारद्वाज, धर्मेंद्र सिंह, सुमित मित्तल, विपिन मित्तल, डॉ टीएन अग्रवाल, राेहित अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, नित्या बंसल, शिवानी अग्रवाल, ममता, अंजली जैन, सपना मित्तल, राधिका बंसल सहित किरावली− मिढ़ाकुर परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

फोटो, कैप्शनः आवास विकास कॉलोनी स्थित कालिका गौशाला में गो सेवा करतीं मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष वंदना मेड़तवाल। साथ हैं श्रीश्याम आस्था परिवार के सदस्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *