आज दिनांक 24.10.2024 को मदर्स चाइल्ड पब्लिक स्कूल बोदला आगरा में, चैयरमैन शैख मोहम्मद शफीक लाल शाह कादरी अशरफ़ी साहब के निर्देश अनुशार,(Unity in Diversity) अनेकता में एकता पर प्रतियोगिता रखी गयी,
आपको बतादें , मदर्स चाइल्ड पब्लिक स्कूल में सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया, पतियोगिता को चार टीम में बाटा गया, (टीम A, टीम B, टीम C, टीम D) सभी टीमो ने बहुत खूबसूरती से प्रतियोगिता लड़ी,और देश की खूबसूरती अपने अपने प्रोजेक्ट के रूप में दिखाई, एवं हर टीम ने देश की एकता व अखंडता को मजबूत बनाये रखने पर,छात्राओं ने बताया कि कोई भी धर्म आपस में लड़ने की शिक्षा नहीं देता हैं ,और कहा कि हमारे देश की खूबसूरती यही हैं, कि हम हिन्दू मुस्लिम सिख इशाई एक साथ मोहब्बत से सारे त्यौहार मानते हैं।
स्कूल के प्रबंधक सलमान शैख ने कहा कि स्कूल के बच्चे ही आने वाला नया भारत हैं चन्द लोग जो हिन्दू मुसलमान के नाम से लोगों के बीच नफरत फैलाते है जिस कारण आए दिन हमारा भारत दंगो की आग में झुलसता रहता हैं एसी सोच से अगर भारत को मुक्त करना हैं, तो स्कूल कॉलेज और अन्य संस्थानों में एसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए जिससे हमरी नई पीडी भारत की एकता व अखण्डता को कायम रख सके और एक दुसरे के साथ मोहब्बत से रहे एक दुसरे के शुख दुःख में साथ खड़े रहे । प्रतियोगिता में खासतौर से मौजूद रहे प्रेस नोट मे एक नाम रह गया है वो भड़ा देना
लिक को किलिक करके देखें पूरी खबर
Students gave the message of Unity in Diversity by organizing a competition on Unity in Diversity Tv92news
एडवोकेट शाहरुख़ खानशैख मोहम्मद आमिर कादरी प्रबंधक एम.बी.पी. एजुकेशन एकेडमी, सोनू अब्बास प्रबंधक आर. के. पब्लिक स्कूल, मुफ़्ती कमरुद्दीन सकाफ़ी साहब प्रबंधक अल-शिफा एकेडमी, रानी राठोर, सगुन महोर, मुस्कान खान, ज्योति, शाइन खान, नशरीन, इरम खान, एवं मदर्स चाइल्ड पब्लिक स्कूल का समस्थ स्टाफ |
मोहम्मद सलमान शेख प्रबंधक :- मदर्स चाइल्ड पब्लिक स्कूल बोदला, आगरा


