उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा हादसा बस की टक्कर से तीन छात्रों की मोके मौत, एक बाइक पर कॉलेज जा रहे थे चार छात्र Tv92News

Spread the love

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा हादसा

बस की टक्कर से तीन छात्रों की मोके मौत, एक बाइक पर कॉलेज जा रहे थे चार छात्र

आगरा मंडल के मथुरा जिले से दर्दनाक खबर आई  सामने।

बाइक पर सवार तीन छात्रों की एक्सीडेंट हुई मौत।

तीनों बाइक से जा रहे थे और ओवरटेक करते समय बस की टक्कर लगने से तीनों की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,

एक छात्र गंभीर रूप से घायल है, उसे आगरा रेफर कर दिया गया है।

👉TV92News पर पूरी खबर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर किलिक करें चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही घंटी का बटन जरूर दबाये

खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9411086221-9719643694

https://www.youtube.com/@tv92news6

 

भरतपुर के बयाना के रहने वाले रितेश, मुकुल, चेतन और रामनिवास एक ही बाइक से भरतपुर से मथुरा की ओर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *