आगरा-श्री  108 अजुद्धी भैरो बाबा का भव्य सजा फूल बंगला वह छप्पन भोग बाबा के भक्तों द्वारा जय जयकार के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया Tv92News

Spread the love

श्री  108 अजुद्धी भैरो बाबा का भव्य सजा फूल बंगला वह छप्पन भोग बाबा के भक्तों द्वारा जय जयकार के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया

बाबा के मंदिर को अद्भुत फूलों में गुब्बारे से सजाया

आगरा
प्रत्येक वर्ष की भांति तरह इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ बाबा भक्तों ने 161 वां श्री श्री 108 अजुद्धी भैरव बाबा की अपार अपार अनुकंपा भक्तों द्वारा मां भगवती सभी देवी देवता की आराधना के साथ लॉगुर कंजक पूजन कर हलवाई की बगीची प्राचीन कैलाशपुरी मंदिर पर छप्पन भोग का प्रसाद विशाल भंडारे का आयोजन बड़े श्रद्धा भाव के साथ कर भक्तों ने झूमते के नाचते परिवार के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगा पुण्य कमाया बाबा के भक्तों ने भजन की स्वर लहरियों के साथ बाबा की जय जयकार की
मुख्य रूप से मौजूद रहे चौधरी अखिल यादव, राजा शर्मा , उमेश,समाजसेवी श्याम भोजवानी,यतेंद्र कुमार, बबलू भाई ,अजय सोनी, अनिल शिवहरे, मनीष खंडेलवाल, विपुल तिवारी, आयुष यादव, पंकज अग्रवाल ,अनीश यादव, छविकांत, अनिल जैन ,लखन यादव ,तुषार गुप्ता ,किशन यादव , शिरोमणि ,अंकुश पंडित, किशन राठौर, सचिन, नितिन तिवारी, राजा बाबू, अतुल भाई, विवेक तिवारी,मुन्नालाल खाटू श्याम, यश दुबे, सौरभ कश्यप ,आकाश सविता, आर्यन यादव,कप्तान सिंह,आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *