आगरा ब्रेकिंग -दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित व 5,000/- रूपये के इनामियां अभियुक्त को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…..
दिनांक-28.06.2016 को बादी (रीजनल हैड ICICI बैंक लि0) द्वारा थाना हरीपर्वत पर सूचना दी गयी कि श्री गुरू सिंह सभा, गुरूद्वारा व प्रजेन्टिंग बैंक पंजाब एण्ड सिंध बैंक के शाखा के अधिकारियों द्वारा जालसाजी करते हुए एक फर्जी चेक 02 करोड़ की ICICI बैंक के आगरा स्थित शाखा प्रस्तुत की गयी है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0 460/2016 धारा-420/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।
आगरा फरार हुई दुल्हन की सच्चाई पुलिस करेगी खुलासा दुल्हन ने कराई शिकायत दर्ज TV92News
थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त कवलदीप पुत्र त्रिलोक चन्द सिंह साहनी की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के निवास एवं मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, अभियुक्त गिरफ्तारी से बचता रहा और लगातार फरार होने पर मा० न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा द्वारा अभियुक्त का एनबीडब्लू जारी किया गया एवं दिनांक-09.02.2017 को धारा-82 दप्रसं0 की उदघोषणा जारी की गयी। उदघोषणा के पश्चात भी अभियुक्त का हजिर न होने पर दिनांक-12.04.2027 को अभियुक्त के विरुद्ध थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0-300 धारा-174ए भादवि पंजीकृत किया गया।
दिनांक-06.07.2024 को पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट आगरा द्वारा अभियुक्त-कवलजीत पुत्र स्व० श्री त्रिलोक चन्द सिंह नि० मॉडल टाउन ईदगाह कालोनी थाना रकाबगंज आगरा पर रु0-5,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया।
आगरा घर मे घुसकर दबंगो की मारपीट जकमीन हमको ही बेचो नहीं तो जान से मार देंगे पीड़िता TV92News
दिनांक 07.02.2025 को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर धोखाधड़ी में वांछित व इनामिया अभियुक्त कवलजीत को ईदगाह कालोनी थाना रकाबगंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
कवलजीत पुत्र स्वर) श्री त्रिलोक चन्द सिंह नि० मॉडल टाउन ईदगाह कालोनी थाना रकाबगंज आगरा।
आपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0सं0 460/16 धारा 420/467/468/471 भादवि0 व 66 आईटी एक्ट थाना
हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
02. मु0अ0सं0 300/17 धारा 174ए भादवि0 थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
कैप्टन शुभम गुप्ता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का आयोजन समिति ने किया विमोचन TV92News
पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
02. उ0नि0 अभिषेक कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
03. प्रशि0उ0नि0 श्याम वर्मा थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
04. का0 अनूप थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
05. का0 श्यामबाबू थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।


