25.02.2025
आगरा बिग ब्रेकिंग युवक पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने की घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार……
दिनांक 24.02.2025 को वादी द्वारा थाना हरीपर्वत पर सूचना दी गयी कि वादी किसी काम से संजय पैलेस आजाद पैट्रोल के सामने से जा रहा था, तभी अचानक से आमिर रिजवी, इरफान और सोने जैद व पारस गाड़ियों से आते है, आमिर रिजवी इरफान द्वारा वादी पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी गयी, गोली वादी की कमर पर लगी और गोली के छर्रे वादी के दोस्तों के हाथों पर लगे। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हरीपर्वत पर दिनांक 24.02.2025 को मु0अ0सं0 64/2025 धारा 109 (1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 25.02.2025 को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्त/चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त आमिर रिजवी को पालीवाल पार्क से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुआ। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना हरीपर्वत पर पंजीकृत अभियोग में धारा 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।
घटना का विवरण:-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि पीड़िता के साथ अभियुक्त का पूर्व से कुछ बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर दिनाँक 24.02.2025 को अभियुक्त द्वारा अपने घर पर रखे तमंचे को लेकर पीड़त व उसके दोस्तों की तलाश में इधर-ऊधर घूम रहा था, अचानक से अभियुक्त को पीड़ित अपने दोस्तों के साथ दिल्ली गेट से आता हुआ दिखाई दिया तो अभियुक्त ने वही पास में खडे अपने दोस्त आदिल से उसका पीछा करने को कहा जिसके बाद आजाद पैट्रोल के सामने अभियुक्त ने पीड़ित को जान से मारने की नियत से अपने तंमचे से फायर किया और भाग गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आमिर रिजवी पुत्र कलवे हसन निवासी मजार अली सहाब थाना न्यू आगरा जनपद आगरा।
वांछित अभियुक्तों का विवरणः-
01. इरफान पता अज्ञात आगरा ।
02. सोने जैद पता अज्ञात आगरा।
03. पारस पता अज्ञात आगरा ।
अपराधिक इतिहास का विवरण-
मु0अ0स0 64/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (घटना में प्रयुक्त)।
पुलिस टीम का विवरण-
01. निरीक्षक अपराध इसरार अहमद, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा।
02. 30नि0 योगेश कुमार, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा।
03. प्रशिक्षु उ0नि0 शत्रुधन सिंह, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा। 04. का0 अनूप कुमार थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा।
05. का0 श्यामबाबू थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा।


